- प्रधान पाठक श्री सी के महिलांगे जी ने बच्चों से जनरल नालेज के कुछ प्रश्न पूछे बच्चों का जवाब संतोषप्रद रहा।
बिलासपुर ,12 जुलाई . campussamachar.com, शा प्रा शाला नवगंवा मे आज अवलोकन दौरान शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी ने विद्यार्थियों को खेल खेल में शिक्षा एवं स्वच्छता पर नुक्कड़ सभा लगाकर बच्चों को खूब आनंद आया।
खेल खेल में कक्षा पहली दुसरी तीसरी के विद्यार्थियों को स्मरण शक्ति विकास, पर ठंडा,गरम गतिविधियां कराया गया सभी बच्चे बहुत खुश हो गए। इसके बाद वर्मा जी स्वच्छता पर नुक्कड़ सभा किया विद्यार्थियों ने भाग लिया और बहुत सुंदर प्रस्तुति दी गई। इसके बाद प्रधान पाठक श्री सी के महिलांगे जी ने बच्चों से जनरल नालेज के कुछ प्रश्न पूछे बच्चों का जवाब संतोषप्रद रहा।