लखनऊ, 12 जुलाई campussamachar.com, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का ध्यान सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को अभी तक चिकित्सा सुविधा से वंचित रखे जाने की ओर आकृष्ट किया है और उनसे हस्तक्षेप करने की मांग की है.
संगठन के वरिष्ठ शिक्षक नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने आज यहां जारी एक बयान में बताया कि शासन एवं संगठन के बीच संपन्न अनेक उच्च स्तरीय वार्ताओं में शिक्षकों को चिकित्सा सुविधा दिए जाने संबंधी प्रकरण पर सिद्धांत रूप से सहमति तो बन चुकी है किंतु अभी तक उसके क्रियान्वयन किसी भी स्तर पर कार्यवाही नहीं हो पाई है. विदित हो कि राजकीय शिक्षकों सहित अन्य सभी राज्य कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा सरकार ने प्रदान करते हुए उन्हें लाभान्वित कर दिया है , जबकि अशासकीय सहायता प्राप्त शिक्षकों – कर्मचारियों को इस सुविधा से पूरी तौर पर वंचित है . शिक्षक नेता त्रिपाठी ने शासन द्वारा इस विभेदकारी नीति की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया है . साथ ही साथ इस मामले में उनसे हस्तक्षेप कर सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी राज्य कर्मचारियों की भांति चिकित्सा सुविधा प्रदान कर उनके साथ हो रहे अन्याय को दूर कर उन्हें न्याय प्रदान करने की मांग की है.