- चीनी उद्योग, होटल एण्ड रेस्टोरेण्ट उद्योग , इंजीनियरिंग उद्योग में वेतन पुनरीक्षण के लिये समितियों का गठन किया जाय। श्रम कानूनों का सख्ती से पालन किया जाय आदि मॉगों को लेकर पूरे प्रदेश के मजदूरों ने जिलाधिकारी / अपर श्रमायुक्त के माध्यम से प्रधान मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।
लखनऊ 10 जुलाई campussamachar.com, । चारों श्रम संहिता रद्द करने, न्यूनतम मजदूरी रू0 26 हजार प्रति माह करने, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा से कवर करने, नेषनल मोनेजाइजेशन पाइप लाइन योजना रद्द करने, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का निजीकरण पर रोक लगाने, आंगनवाड़ी आषा मिड डे मिल आदि स्कीम वर्कर्स को मजदूर का दर्जा देने व उन्हें न्यूनतम मजदूरी देने, ठेकेदार बदलने के बावजूद ठेका मजदूरों को काम पर बनाये रखने के जरिये, ठेका मजदूरों के लिये रोजगार सुरक्षा सुनिश्चित किया जाय। स्थाई मजदूरों जैसा काम करने के लिये ठेका मजदूरों को समान वेतन तथा समान लाभ देना सुनिश्चितकिया जाय और अग्निवीर , कोयलावीर, आयुद्धवीर, आदि तय अवधि के रोजगार की योजना को रद्द किया जाय। नयी पेंशन योजना को रद्द किया जाय तथा पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाय। स्कीम वर्कर्स- आंगनवाड़ी, आशा व मिड डे मिल तथा अन्य योजना कर्मियों को मजदूर के रूप में मान्यता दो व स्थाई करो और उन सभी के लिये पेंषन समेत न्यूनतम वेतन तथा सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करो। मजदूरों के ईपीएफ, ईपीएस,तथा ईडीएलआई का भुगतान न करने वाले मालिकों के लिये दण्ड को कम करने या उसमें बदलाव करने की अधिसूचना को निरस्त किया जाय।
CITU के प्रदेश महामंत्री प्रेम नाथ राय ने बताया कि इसी प्रकार सभी असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिये एक ठोस सामाजिक सुरक्षा योजना बनाई जाय। उत्तर प्रदेश सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की वेवसाइट को चालू किया जाय। मजदूरों के पंजीकरण का नवीनीकरण हो व उनके लिये लाभकारी योजनाओं को शुरू किया जाय। उत्तर प्रदेश में न्यूनतम वेतन बोर्ड का गठन किया जाय। चीनी उद्योग, होटल एण्ड रेस्टोरेण्ट उद्योग , इंजीनियरिंग उद्योग में वेतन पुनरीक्षण के लिये समितियों का गठन किया जाय। श्रम कानूनों का सख्ती से पालन किया जाय आदि मॉगों को लेकर पूरे प्रदेश के मजदूरों ने जिलाधिकारी / अपर श्रमायुक्त के माध्यम से प्रधान मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।
उक्त जानकारी संगठन के प्रदेश महामंत्री प्रेम नाथ राय ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में दी । उन्होनें कहा कि राज्य केन्द्र पर उपलब्ध सूचना के अनुसार सोनभद्र, बलिया, वाराणसी, कानपुर, बुलन्दषहर , बस्ती, इलाहाबाद, गोण्डा, लखनऊ, इटावा, गाजीपुर मुरादाबाद, सहारनपुर, अमरौहा, जौनपुर, आदि जिलों में घरना/ प्रर्दषन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।
यहॉ जारी एक अन्य प्रेस विज्ञप्ति में लखनऊ के मजदूरों ने अपना ज्ञापन अपर श्रमायुक्त को सौंपे। प्रदर्षन का नेतृत्व सीटू के जिला मंत्री राहुल मिश्रा ने किया । उनके साथ हेमन्त सिंह , विमेश कुमार मिश्रा, बबीता कपूर , सोमेन्द्र सिंह , अनूप सिंह , शिवा कष्यप, निशा कुमारी , सुनीता मिश्रा, गीता सैनी , हीरा मनि शुक्ला आदि प्रमुख रूप से शामिल हुये।