- स्पेन में उच्च शिक्षा पर 7-11 जुलाई तक संगोष्ठी का आयोजन
बिलासपुर, 9 जुलाई . campussamachar.com, गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University ) के कुलपति प्रोफेसर अलोक कुमार चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University) , ने स्पेन में दिनांक 7-11 जुलाई, 2024 को आयोजित संगोष्ठी में कहा कि भारत दुनिया में स्टार्ट अप और नवाचार के क्षेत्र में प्रगति करते हुए अग्रिम पंक्ति में अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहा है। विज्ञान एवं अभियांत्रिकी जैसे उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भारत दुनिया में शोध उपाधि एवं अनुसंधान में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।
कुलपति प्रो. चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University) , ने कहा कि भारत में स्टार्ट अप्स को विकसित करने के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराया गया है। इसके परिणामस्वरूप भारत स्टार्ट अप इकोसिस्टम उपलब्ध कराने वाला दुनिया का तीसरे नंबर का देश है। उन्होंने कहा कि आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं कि 2015-2022 के मध्य स्टार्ट अप की फंडिंग में 15 गुना से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई। जिसमें नौ गुना निवेशक तथा सात गुना इंक्यूबेटर्स की संख्या शामिल है। देश में लगभग 125 यूनिकॉर्न स्टार्ट अप का आंकलन 350 बिलियन डॉलर के करीब है।
कुलपति प्रो. चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University) , ने कहा कि भारत शोध एवं अनुसंधान के क्षेत्र में विश्व में अपना अग्रणी स्थान बनाने में सफल रहा है। उन्होंने कहा कि दुनिया में विज्ञान एवं अभियांत्रिकी के क्षेत्र में शोध उपाधि प्रदान करने वाला एवं शोध पत्र प्रकाशन के विषय में भारत तीसरे क्रम पर है। ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2023 के मुताबिक भारत दक्षिण मध्य एशिया की10 अर्थव्यवस्थाओँ में प्रथम स्थान पर है।
कुलपति प्रो. चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University) , ने कहा कि शोध एवं अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए सरकार और निजी क्षेत्र की ओर से निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। देश में शोध एवं अनुसंधान के क्षेत्र में एचएएल, एनआईएबी, एनआईओटी, आरजीसीबी और वीईसीसी जैसे संस्थान लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। क्यूएस रैंकिंग के अनुसार अपनी गुणवत्ता एवं मानकों को उच्चता प्रदान करने के क्षेत्र में भारत के उच्च शिक्षण संस्थान दुनिया के अन्य देशों की तुलना में दूसरे पायदान पर हैं।
कुलपति प्रो. चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University) , ने कहा कि भारत के शैक्षणिक योगदान में गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय अमूल्य योगदान दे रहा है। शोध एवं नवाचार के क्षेत्र में नये प्रतिमान स्थापित कर रहा है जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के उच्च शिक्षा संस्थानों के साथ एमओयू हो रहे हैं। हाल ही में विश्वविद्यालय को भारत की उच्चतम रैंकिंग नैक ए++ प्राप्त हुई है।
इस संगोष्ठी का आयोजन स्पेनिश सर्विस फॉर इंटरलाइजेशन ऑफ एजुकेशन द्वारा किया गया जिसमें भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) का प्रतिनिधि मंडल शामिल हुआ है। संगोष्ठी में उच्च शिक्षा पद्धति, अकादमिक एवं शोध के क्षेत्र में परस्पर सहयोग तथा भारत और स्पेन के मध्य शैक्षिक आदान-प्रदान जैसे विषयों को शामिल किया गया है। इस संगोष्ठी में भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) के प्रतिनिधि मंडल के साथ स्पेन के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रमुख शामिल हुए।