Breaking News

Aaj Ka Jeevan Mantra ०8 July | campussamachar.com, कह रहीम कैसे निभे, बेर केर(केला)को संग । वे डोलत रस आपने, उनके फाटत अंग ।। जानिये क्या है इस दोहे का अर्थ

  • आज की तिथि

आषाढ़ – चौथा माह (04)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01)
तिथि – तृतीया ( 03 री )
वार/दिन- सोमवार ( 02 रा वार/दिन )

आज तिथि ५१२६ /०४-०१-०३ /०२ युगाब्द ५१२६/ आषाढ़ शुक्ल तृतीया, सोमवार शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●

अंको में आज की तिथि

♡  ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/04/01/03/02♡
┗━━━━━━━┛

युगाब्द (कलियुग) – 5126
आषाढ़ – चौथा माह (04)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01)
तिथि – तृतीया ( 03 री )
वार/दिन- सोमवार ( 02 रा वार/दिन )

✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶

༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 0️⃣4️⃣🌝 0️⃣1️⃣ 🌝 0️⃣3️⃣ 🌞 0️⃣2️⃣ ꧂༻
🚩
┈┉┅❀༺꧁ Զเधॆ Զเधॆ꧂༻❀┅┉┈

कह रहीम कैसे निभे,
बेर केर(केला)को संग ।
वे डोलत रस आपने,
उनके फाटत अंग ।।

बेर के पेड़ में कांटे होते हैं तो केले का पेड़ नरम होता है ।
हवा के झोंकों से बेर की डालियां केले के पेड़ का अंग-अंग छील देती है ।
रहीम कहते हें बेर और केले के पेड़ आसपास उगे हों तो उनकी संगत कैसे निभ सकती है ।
इसी प्रकार दुर्जन-सज्जन एक साथ नहीं रह सकते। यदि साथ रहें तो हानि सज्जन की ही होती है, दुर्जन का कुछ नहीं बिगड़ता ।

आज तिथि ५१२६ /०४-०१-०३ /०२ युगाब्द ५१२६/ आषाढ़ शुक्ल तृतीया, सोमवार की पावन मंगल बेला में, सज्जन व्यक्ति की ही संगत करने के संकल्प के साथ, नित्य की भाँति आपको मेरा “राम-राम” ।

प्रस्तुति – ललित अग्रवाल 

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech