- शासन द्वारा चलाए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत आज लोधीपारा स्कूल में बच्चों पालकों और शिक्षकों के द्वारा पीपल,नीम, जामुन और फूलों के पौधे लगाए गए।
बिलासपुर , 6 जुलाई. campussamachar.com, शासकीय प्राथमिक शाला लोधीपारा में बस्ता विहीन शनिवार में आज वनमहोत्सव थीम पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पीपल,नीम, जामुन, तथा कुछ सदाबहार फूलों के पौधे लगाए गए। बच्चे, पालक तथा शिक्षक सभी ने मिलकर बारिश के मौसम में एक पौधा लगाने तथा उसका संरक्षण करने का संकल्प लिया।
श्रीमती तृप्ति शर्मा के द्वारा बच्चो को पेड़ो के महत्व, व संरक्षण के बारे जानकारी दी गई। छ.ग. शासन द्वारा चलाए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत आज लोधीपारा स्कूल में बच्चों पालकों और शिक्षकों के द्वारा पीपल,नीम, जामुन और कुछ फूलों के पौधे लगाए गए।