- आज की तिथि
आषाढ़ – चौथा माह (04)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01)
तिथि – प्रतिपदा ( 01 ली )
वार/दिन- शनिवार ( 07 वां वार/दिन )
आज तिथि ५१२६ /०४-०१-०१ /०७ युगाब्द ५१२६/ आषाढ़ शुक्ल प्रतिपदा, शनिवार ”आषाढ़ (गुप्त) नवरात्रि प्रारंभ” शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●
अंको में आज की तिथि
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/04/01/01/07♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
आषाढ़ – चौथा माह (04)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01)
तिथि – प्रतिपदा ( 01 ली )
वार/दिन- शनिवार ( 07 वां वार/दिन )
✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 0️⃣4️⃣🌝 0️⃣1️⃣ 🌝 0️⃣1️⃣ 🌞 0️⃣7️⃣ ꧂༻
कवन सो काज, कठिन जग माही।
जो नहीं होत, तात तुम्ह पाहीं ।।
✍ मनुष्य संसार का ऐसा प्राणी/जीव है जिसके लिए कुछ भी करना असंभव नहीं है ।
✍ स्वामी विवेकानंद जी कहते है “मान लो तो हार है और ठान लो तो जीत है”
✍ कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर (प्रयास) तो तबियत (भरपूर मन से) से उछालो (करो) यारों ।
✍ संकल्प और भरपूर प्रयास से, कुछ भी प्रेरणादायी करना संभव है ।
✍️ भरपूर प्रयास तो हमे ही करने होंगे, क्योंकि बिना प्रयास मुँह में एक दाना भी नहीं जा सकता ।
आज तिथि ५१२६ /०४-०१-०१ /०७ युगाब्द ५१२६/ आषाढ़ शुक्ल प्रतिपदा, शनिवार ”आषाढ़ (गुप्त) नवरात्रि प्रारंभ” की पावन मंगल बेला में, “ठान लो” से स्वयं को संकल्पित एवं आपको भी प्रेरित करते हुए,नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम” ।
- प्रस्तुति – ललित अग्रवाल