- शासन के निर्देश पर विकासखण्ड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का होगा आयोजन,दुर्ग जिले के सभी विधायकों,पंचायत प्रतिनिधियों सहित दुर्ग सांसद होंगे शामिल, प्रतिभाशाली छात्रों व शिक्षकों का होगा सम्मान, कक्षा पहली,छठवीं और नौवीं के नवप्रवेशी बच्चों का होगा स्वागत सम्मान, प्रत्येक शालाओं में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए जाएगी शपथ
दुर्ग, 2 जुलाई . campussamachar.com, विकासखण्ड अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव समारोह 05 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार को दोपहर 1:00 बजे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतई में आयोजित किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में कक्षा पहली, छठवीं और नवमीं में नवप्रवेशी बच्चों का सम्मान कर नि: शुल्क पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश वितरण, प्रतिभाशाली बच्चों व शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। शालाओं में वृक्षारोपण हेतु पौधा वितरण किया जाएगा।
साक्षरता जागरुकता हेतु अभियान की जानकारी दी जाएगी। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद लोकसभा क्षेत्र दुर्ग, अध्यक्षता ललित चन्द्राकर विधायक दुर्ग ग्रामीण, विशिष्ट अतिथि गजेन्द्र यादव विधायक दुर्ग शहर, डोमन लाल कोर्सेवाड़ा विधायक अहिवारा, रिकेश सेन विधायक वैशाली नगर, देवेन्द्र यादव विधायक भिलाई नगर, श्रीमती पुष्पा यादव अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, देवेन्द्र देशमुख अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग, श्रीमती योगिता चन्द्राकर सभापति जिला पंचायत दुर्ग, श्रीमती झमित गायकवाड़ उपाध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग, डिकेन्द्र हिरवानी अध्यक्ष नगर पंचायत उतई, रविन्द्र वर्मा उपाध्यक्ष नगर पंचायत उतई, स्थानीय पार्षद एवं विभागीय अतिथि आर.एल. ठाकुर संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग दुर्ग, अरविन्द मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगा ।
गोविन्द साव विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी दुर्ग के अध्यक्षता में शा.कन्या उ.मा. शाला उतई में आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने का अपील करते हुए कार्यों का विभाजन किया गया। तथा कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया गया । बैठक में मुख्य रूप से संकुल प्राचार्य श्रीमती चन्द्रकिरण साहू, सेजश उतई प्राचार्य सरला राणे, प्राचार्य खोपली वीणा दुबे, पोषण मारकण्डे, संकुल समन्वयक पुरुषोत्तम सपहा, एस.डी.कुरैशी, इंद्रेश बंजारे, परस राम साहू, हुनूराम साहू, विजय डहरिया, महेन्द्र साहू, संकुल उतई क्र. 1, 2, डुण्डेरा, खोपली, कातरो, मचान्दुर, उमरपोटी, पुरई, मरोदा स्टेशन, मरोदा टैंक के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक के सभी प्रधान पाठक उपस्थित रहे । उक्त जानकारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गोविंद साव ने दी ।