- पढ़ाई तिहार मे सेल्फीजोन रहा आकर्षण का केंद्र
बिलासपुर, 2 जुलाई. campussamachar.com, प्राथमिक शाला परसदा में शाला प्रवेश उत्सव एवं पढ़ाई*तिहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गयाl . इसमें संकुल समन्वयक सुनील पाण्डेय , एवं रंजीत बेनर्जी , अंगना मां शिक्षाf की माताएं , शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्य गण, मध्यान भोजन समूह, पालकों एवं समस्त शाला परिवार के शिक्षिका उषा कोरी, नंदनी कौशिक, परमेश्वरी खरे,गीता ओझा, आशीष दयाल, फिरोज बानो, प्रीति साहू, सुनंदा जांगड़े उपस्थित रहे .
bilaspur news today : नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर, मुंह मीठा करा कर, पुस्तक ड्रेस के साथ उपहार प्रदान किया गया जिससे सभी बच्चों के चेहरों पर खुशी की लहर एवं उत्साह दिखा l अंगना मां शिक्षा कार्यक्रम में सभी माताओं की सहभागिता सराहनीय रही l कार्यक्रम के अंत में प्रधान पाठिका श्रीमती रश्मि पाण्डेय द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया .