बहराइच, 02 जुलाई,campussamachar.com, । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के तत्वावधान में 1 जुलाई को महिला महाविद्यालय परिसर (सिविल लाइन) में फलदार वृक्षो व पंचवटी प्रजाति के वृक्षो का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण सामूहिक संकल्प लिया गया। आयोजित कार्यक्रम में एक पेड़ माँ के नाम अभियान को गति देने के लिए जनपदवासियों को महिला मोर्चा की ओर से प्रभावी संदेश भी दिया गया ।
Bahraich News: महिला महाविद्यालय परिसर में आयोजित वृक्षा रोपण महाभियान का शुभारंभ करते हुए महिला मोर्चा संयोजक रंजीता श्रीवास्तव सोनी ने कहा कि संगठन के तत्वावधान में संपूर्ण जनपद में विद्यालय मंदिर व सार्वजनिक खाली पड़े स्थानों पर पंचवटी व फलदार वृक्षों के रोपण व उनके संरक्षण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक वृक्ष माँ के नाम संदेश को साकार करने के लिए वृक्षारोपण अभियान में प्रभावी सहभाग के लिए महिला मोर्चा द्वारा जन जागरण अभियान भी चलाया जा रहा है ।
यह आयोजन 7 जुलाई तक चलाया जाएगा।
Bahraich News In Hindi : आयोजित कार्यक्रम में रूल ऑफ लॉ सोसाइटी देवी पाटन मंडल संयोजक राकेश चंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट, किसान परिषद संयोजक प्राचार्य शिव पूजन सिंह व महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष( अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट के नेतृत्व में पर्यावरण व जल संरक्षण हेतु संकल्प भी दिलाया गया।
Bahraich News : कार्यक्रम का संचालन महिला समाजसेविका विजय कुमारी ने किया आयोजित कार्यक्रम में महिलानेत्री शकुंतला देवी, सुमन ,पर्यावरणविद राज त्रिपाठी किसान नेता अनुज श्रीवास्तव ,प्रगतिशील किसान अमृत लाल पाठक आदि लोग उपस्थित रहे। समापन अवसर पर्यावरण व जल संरक्षण अभियान में सहभागिता हेतु सामूहिक संकल्प भी लिया गया।