Breaking News

Aaj Ka Jeevan Mantra 2 july | campussamachar.com, |  जो रहीम उतम प्रकृति, का करि सकत कुसंग । चन्दन विष व्यापत नहीं, लिपटे रहत भुजंग ।।

  • आज की तिथि

*ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
कृष्ण पक्ष – दूसरा पक्ष (02 रा)
तिथि – एकादशी ( 11 वीं )
वार/दिन- मंगलवार ( 03 रा वार/दिन )
*पूर्णिमांत आषाढ़

आज तिथि ५१२६ /०३-०२-११ /०३ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ ( पूर्णिमांत आषाढ़ ) कृष्ण पक्ष, एकादशी, मंगलवार “योगिनी एकादशी” शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●

अंको में आज की तिथि

┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/03/02/11/03♡
┗━━━━━━━┛

युगाब्द (कलियुग) – 5126
*ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
कृष्ण पक्ष – दूसरा पक्ष (02 रा)
तिथि – एकादशी ( 11 वीं )
वार/दिन- मंगलवार ( 03 रा वार/दिन )
*पूर्णिमांत आषाढ़

༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 0️⃣3️⃣🌝 0️⃣2️⃣ 🌝 1️⃣1️⃣ 🌞 0️⃣3️⃣ ꧂༻
 जो रहीम उतम प्रकृति,
का करि सकत कुसंग ।
चन्दन विष व्यापत नहीं,
लिपटे रहत भुजंग ।।

अच्छी सोच, चरित्र, स्वभाव और कर्म चहुंओर सफलता के द्योतक है ।
अच्छी सोच और स्वभाव वाले व्यक्तियों के स्वभावतः अधिक मित्र एवं हितैषी होते हैं ।
अच्छी सोच और स्वभाव के मनुष्यों को बुरी संगति भी बिगाड़ नही पाती ।
चंदन (अच्छे व्यक्ति) अपना शीतलता और खुशबू वाला स्वभाव नहीं छोड़ता, इसीलिए सब उसका सानिध्य चाहते हैं ।
रावण के साथ रहते हुए भी विभीषण ने अपनी सोच और स्वभाव को नहीं छोड़ा था ।

आज तिथि ५१२६ /०३-०२-११ /०३ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ ( पूर्णिमांत आषाढ़ ) कृष्ण पक्ष, एकादशी, मंगलवार “योगिनी एकादशी” की पावन मंगल बेला में, अच्छी सोच वाला व्यक्ति बने रहने के संकल्प के साथ, नित्य की भांति, आपको मेरा “राम-राम” ।

  • प्रस्तुति -ललित अग्रवाल 
Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech