Breaking News

UPSC Prelims Results 2024 declared : संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित किए

 

नई दिल्ली , 01 जुलाई ( PIB )  । UPSC  ने दिनांक 16 जून 2024 को आयोजित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2024 के परिणाम ( UPSC Prelims Results 2024 declared ) के आधार पर, निम्नलिखित रोल नंबर वाले परीक्षार्थी सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2024 में प्रवेश के लिए योग्य घोषित किए गए हैं।

इन परीक्षार्थियों की मुख्य परीक्षा की योग्यता अनंतिम है। परीक्षा के नियमों के अनुसार, इन सभी परीक्षार्थियों को सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2024 के लिए विस्तृत आवेदन पत्र- I (डीएएफ-I) में फिर से आवेदन करना होगा। विस्तृत आवेदन पत्र- I (डीएएफ-I) भरने और इसे जमा करने की तिथियां और महत्वपूर्ण निर्देश की घोषणा आयोग की वेबसाइट पर उचित समय पर की जाएगी।

परीक्षार्थियों को यह भी सूचित किया जाता है कि सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2024 के अंक, कट ऑफ अंक और उत्तर कुंजी सिविल सेवा परीक्षा, 2024 की पूरी प्रक्रिया के बाद और भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2024 समाप्त हो गई है यानी अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद ही आयोग की वेबसाइट यानी https://upsc.gov.in पर अपलोड की जाएंगी।

नई दिल्ली में शाहजहाँ रोड पर स्थित संघ लोक सेवा आयोग के पास धौलपुर हाउस में अपने परिसर में परीक्षा हॉल भवन के पास एक सुविधा काउंटर मौजूद है। परीक्षार्थी उपरोक्त परीक्षा के अपने परिणाम के संबंध में कोई भी जानकारी/स्पष्टीकरण सभी कार्य दिवसों पर सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे के बीच सुविधा काउंटर पर व्यक्तिगत रूप से या दूरभाष नंबर 011-23385271, 011-23098543 या 011-23381125 पर प्राप्त कर सकते हैं।

संपूर्ण परिणाम देखने के लिए कृपया यहाँ पर क्लिक कीजिए

UPSC Prelims Results

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech