Breaking News

Bilaspur News : पहली बरसात में टापू बनी बिलासपुर शहर की ये कालोनी , आठ सालों में तीन सासंद, तीन विधायक, तीन महापौर, दो पार्षद बदल गए लेकिन अभी तक….

  • पहली बरसात में टापू बना जे पी हाईट्स

बिलासपुर , 30 जून campussamachar.com, ।  शिवमंदिर शुभमविहार के सामने स्थित पॉस अपार्टमेंट जे पी हाईट्स पहली ही बरसात में टापू में तब्दील हो गया हैं। आईएएस ऑफीसर, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, बड़े सरकारी अधिकारियों, जज, वकील, नेता, बैंकर्स, डॉक्टर्स, प्रोफेसर, शिक्षकों, इंजीनियरो, व्यवसायियों की इस पॉस कालोनी का दुर्भाग्य हैं कि विगत आठ सालों में तीन सासंद, तीन विधायक, तीन महापौर, दो पार्षद बदल गए लेकिन अभी तक सड़क, नाली केवल आश्वासन तक ही सीमित हैं। क्योंकि जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी, नगरनिगम आयुक्त से निवेदन करने पर केवल आश्वासन के झुनझुना के अलावा कुछ नहीं हो रहा हैं। निर्माण सामग्रियों के फैलने व बगल के प्लॉट में पानी सड़कर मच्छरों की फौज तैयार करने के साथ भूमि में नीचे जाकर पेयजल को दूषित कर रहा हैं। जिससे आने वाले दिनों में मलेरिया, डायरिया जैसी गम्भीर बीमारियों की शिकायत बढ़ने वाली हैं।

जे पी हाईट्स विकास समिति के अध्यक्ष ललित अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय राजपूत, रश्मि अग्रवाल, सचिव मोहन अग्रवाल, सहसचिव अर्चना पांडेय, कोषाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, सहकोषाध्यक्ष नेहा राजपूत, संरक्षक राजेश वर्मा, आर के पांडेय, ईश्वर पटेल, धर्मेंद्र पटेल सहित समिति के सभी सदस्यों ने निर्णय लिया है कि 15 दिनों में कि यदि नाली व सड़क की समस्याओं के स्थाई समाधान नहीं होता हैं तो मजबूर होकर उन्हें आगामी नगरीय निकाय चुनाव का बहिष्कार करना ही अंतिम विकल्प होगा।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech