Breaking News

Bilaspur FLN Trainning : उत्तर बिल्हा जोन क्रमांक – 01 का एफएलएन प्रशिक्षण का तृतीय चरण सम्पन्न , सीके महिलांगे की शेर -ओ शायरी और व्यंग गीतों ने बनाया रोचक

बिलासपुर , 29 जून ,campussamachar.com, । एफएलएन प्रशिक्षण का तृतीय चरण उत्तर बिल्हा जोन क्रमांक – 01  24 जून से शुरू हुआ और  28 जून को  को शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सेमरताल में संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण का समापन डी पी चंद्राकर   (बीआरसी बिल्हा) के आतिथ्य में संपन्न हुआ । प्रशिक्षण की शुरुवात ज्ञान की देवी मां सरस्वती जी के छायाचित्र के समक्ष दीपप्रज्वलन,वंदना कर किया गया और इसके पश्चात प्रेरणा गीत का गायन किया गया।  27 जून को कार्यक्रम का प्रतिवेदन का पाठ किया गया ।

प्रशिक्षण में नवाजतन कार्यक्रम से प्रशिक्षार्थियों को अवगत कराया गया और 21 वीं सदी में ‘ क्या उपयोगी है ‘ और अपनी उपयोगिता कायम रखने के लिए ‘ क्या करना होगा ‘ विषय पर चर्चा किया गया ‘ सीखने को कैसे सीखते हैं ‘ को समझाया गया। ASER,NAS,PISA आंकलन को जाना गया । 21वीं सदी के कौशल के रूप में 6C को समझाया गया । नवाजतन के मुख्य 7 बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई । लर्निंग पिरामिड पर भी प्रकाश डाला गया इस तरह से समझ बनी की 6C के उपयोग और नवाजतन के 7 बिंदुओं की मदद से एफएलएन के उद्देश्य को प्राप्त किया जा सकता है और समस्याओं से निकला जा सकता है। लंच ब्रेक के पश्चात सी. के. महिलांगे जी (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रधान पाठक संघ ) के द्वारा शिक्षण के अपने अनुभव बताए गए एवम शाला सुरक्षा और छात्रों के मानसिकता पर विशेष मार्गदर्शन किया गया।

श्रीमती निशा अवस्थी जी द्वारा पुस्तकालय के महत्व और जादुई पिटारा पर महत्वपूर्ण चर्चा विस्तार से की गई। इस दौरान प्रोजेक्टर का प्रयोग से संबंधित विषय के प्रेजेंटेशन दिए गए। अंत में आदरणीय श्री डी.पी. चंद्राकर सर ( बीआरसी बिल्हा ग्रामीण ) के प्रशिक्षण के महत्व और शिक्षक के योगदान विषय पर सारगर्भित उद्बोधन दिया गया । तत्पश्चात ग्रुप फोटोग्राफी किया गया। अंत में आभार प्रदर्शन उत्तर बिल्हा जोन क्रमांक 01 के प्रशिक्षण प्रभारी श्री ओम प्रकाश वर्मा जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर एसआरजी/मास्टर ट्रेनर श्रीमती निशा अवस्थी , डीआरजी/मास्टर ट्रेनर (   अजय साहू  , संतोष कुमार पात्रे ) , सभी प्रशिक्षार्थी और सहायक स्टाफ की उपस्थिति रही।

इस अवसर पर  सी के महिलांगें प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ बिलासपुर एवं वरिष्ठ प्रधान पाठक के द्वारा प्रशिक्षण में व्यंगात्मक गीत कविता और शेरो शायरी के द्वारा रोचक बना दिया और अपना अनुभव शेयर करते हुए सभी प्रधान पाठकों को शालेय अभिलेख दाखिल खारिज रजिस्टर और केश बुक के बारे में बताने के साथ ही अनेक विषयों में विशेष चर्चा की गई ।

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech