Breaking News

Aaj Ka Jeevan Mantra 29 june | campussamachar.com, इस मंत्र से मिलती है सफलता – तुलसी मीठे बचन ते, सुख उपजत चहुँ ओर । बशीकरण यह मंत्र है, तज दे बचन कठोर ।।

आज की तिथि

*ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
कृष्ण पक्ष – दूसरा पक्ष (02 रा)
तिथि – अष्टमी ( 08 वीं )
वार/दिन- शनिवार ( 07 वां वार/दिन )
*पूर्णिमांत आषाढ़

आज तिथि ५१२६ /०३-०२-०८ /०७ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ ( पूर्णिमांत आषाढ़ ) कृष्ण पक्ष, अष्टमी, शनिवार शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●

अंको में आज की तिथि

┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/03/02/08/07♡
┗━━━━━━━┛

युगाब्द (कलियुग) – 5126
*ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
कृष्ण पक्ष – दूसरा पक्ष (02 रा)
तिथि – अष्टमी ( 08 वीं )
वार/दिन- शनिवार ( 07 वां वार/दिन )
*पूर्णिमांत आषाढ़

✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶

༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 0️⃣3️⃣🌝 0️⃣2️⃣ 🌝 0️⃣8️⃣ 🌞 0️⃣7️⃣ ꧂༻
तुलसी मीठे बचन ते,
सुख उपजत चहुँ ओर ।
बशीकरण यह मंत्र है,
तज दे बचन कठोर ।।

मीठी, कर्ण प्रिय, और सम्मानयुक्त बोली/वाणी सबको अच्छी लगती है ।
मीठी और समयानुकूल वाणी किसी को भी अपने वश में करने की क्षमता रखती हैं ।
अप्रिय बोल कई बार बने-बनाये काम को बिगाड़ देते हैं ।
कठोर बोल अपनो (माता/पिता/बच्चे) को भी पराया कर देते हैं ।
जो सबको पसंद हो, ऐसी ही भाषा/वाणी/वचन/शब्दों का इस्तेमाल करना सबके लिए हितकर होता है ।

आज तिथि ५१२६ /०३-०२-०८ /०७ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ ( पूर्णिमांत आषाढ़ ) कृष्ण पक्ष, अष्टमी, शनिवार की पावन मंगल बेला में, कठोर वचनों से दूरी का संकल्प लेते हुए, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम”

प्रस्तुति -ललित अग्रवाल 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech