- प्रोफेसर विनोद चंद्रा ने बताया कि नए सत्र में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एलएलबी पाठ्यक्रम, बीसीए, एमएससी जूलॉजी, बीए भूगोल एवं मनोविज्ञान विषय के पाठ्यक्रम शुरू किया जा रहे हैं ।
लखनऊ , 27 जून, campussamachar.com, । श्री जय नारायण महाविद्यालय लखनऊ (Shri Jai Narain Misra Post Graduate College, Lucknow – KKC ) के प्राचार्य प्रोफेसर विनोद चंद्र (Principal Prof. Vinod Chandra ) ने आज 27 जून 2024 को महाविद्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर अपने एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई । साथ ही आगामी शैक्षिक सत्र 2024- 25 के लिए अपनी कार्य योजना पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।
बीते सत्र 2023 – 24 में महाविद्यालय ( Shri Jai Narain Misra Post Graduate College, Lucknow) द्वारा प्राप्त उपलब्धियों की चर्चा करते हुए प्रोफेसर चंद्र (Principal Prof. Vinod Chandra ) ने बताया कि गत वर्ष लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow university ) के दीक्षांत समारोह में श्री जय नारायण महाविद्यालय ( KKC ) के विद्यार्थियों को उनकी उत्कृष्ट शैक्षिक उपलब्धियां के लिए विशिष्ट पदक गोल्ड मेडल महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के द्वारा प्रदान किया गया था । उन्होंने बताया कि इसी सत्र में अनेक छात्र-छात्राओं ने UGC नेट और JRF जैसी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की, जिसमें कुछ विदेशी छात्राओं संस्थानों में भी रिसर्च प्रोग्राम का हिस्सा बने।
प्रोफेसर विनोद चंद्र (Principal Prof. Vinod Chandra ) ने बताया कि छात्रों ने GATE जैसी परीक्षाओं में भी सफलता हासिल की है। खेलकूद में भी गत वर्ष कई उपलब्धियां हासिल की है । उन्होंने बताया कि गत वर्ष खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए 2, 50, 000 रुपए से भी अधिक धन व्यय किया गया। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय ( Shri Jai Narain Misra Post Graduate College, Lucknow) प्रबंधन समिति के अध्यक्ष की घोषणा के अनुरूप खेलकूद में उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सभी कोर्सेज में स्पोर्ट्स कोटे के अंतर्गत प्रवेश दिए गए ।
कालेज ( Shri Jai Narain Misra Post Graduate College, Lucknow) के प्राचार्य प्रोफेसर विनोद चंद्र (Principal Prof. Vinod Chandra ) ने सांस्कृतिक क्षेत्र की भी उपलब्धियां बताई । आगामी शैक्षिक सत्र की कार्य योजना पर प्रकाश डालते हुए प्रोफेसर विनोद चंद्रा ने बताया कि नए सत्र में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एलएलबी पाठ्यक्रम, बीसीए, एमएससी जूलॉजी, बीए भूगोल एवं मनोविज्ञान विषय के पाठ्यक्रम शुरू किया जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि चल रहे पाठ्यक्रमों में नवाचार एवं तकनीक इस्तेमाल को और बढ़ावा दिया जाएगा। दो नए सेमिनार हाल एवं जिम के आधुनिकीकरण की भी योजना है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में महाविद्यालय ( Shri Jai Narain Misra Post Graduate College, Lucknow) में यूनिसेफ के सहयोग के मानसिक स्वास्थ्य परामर्श केंद्र स्थापित करने के साथ ही कैरियर परामर्श केंद्र एवं उद्यमिता प्रबंधन केंद्र के माध्यम से छात्र-छात्राओं को रोजगार से संबंधित परामर्श एवं प्रशिक्षण दिए जाएंगे ।
lucknow news in hindi : उन्होंने बताया कि योग केंद्र के सहयोग से केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत शिक्षकों कर्मचारियों एवं छात्र-छात्रा हेतु 15 दिन का योग शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। प्रोफेसर चंद्र (Principal Prof. Vinod Chandra ) ने बताया कि विगत वर्ष प्लेसमेंट में ट्रेनिंग के क्षेत्र में पूरे वर्ष महाविद्यालय ने प्रभावी एवं परिणाम दायक प्रयास किए हैं और लगभग 5000 से अधिक विद्यार्थियों को इसका लाभ भी मिला है । प्रोफेसर चंद्र (Principal Prof. Vinod Chandra ) ने बताया कि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को औद्योगिक प्रशिक्षण में विकसित करने का भी प्रयोग शुरू किया गया है और इसे इस सत्र में अधिक विस्तार दिया जाएगा।