- कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रीतम कुमार साहू द्वारा किया गया। एसएमसी अध्यक्ष और संस्था प्रमुख द्वारा संक्षिप्त उद्बोधन के माध्यम से बच्चों को नियमित विद्यालय आने और पढ़ाई के प्रति सजग रहने की बाते कही गई।
दुर्ग,भिलाई, 27 जून,campussamachar.com, । शासकीय प्राथमिक शाला कुरुद,भिलाई में आज 27 जून 2024 को शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम माँ सरस्वती की तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रीतम कुमार साहू द्वारा किया गया। एसएमसी अध्यक्ष और संस्था प्रमुख द्वारा संक्षिप्त उद्बोधन के माध्यम से बच्चों को नियमित विद्यालय आने और पढ़ाई के प्रति सजग रहने की बाते कही गई। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, संस्था प्रमुख, माता समिति व पालकों द्वारा बच्चों का गुलाल से तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
तत्पश्चात सभी बच्चों को बारी-बारी से शाला गणवेश,पाठ्यपुस्तक,और पेन,पेन्सिल देकर नेवता भोजन कराया गया।बच्चों में काफी हर्ष और उल्लास का माहौल दिख रहा था। इस अवसर पर शाला के शिक्षकगण प्रधान पाठक वीरेंद्र कुमार पारकर, प्रीतम कुमार साहू, कमलेश कुमार ठाकुर,संकुल समन्वयक संदीप , कक्षा पहिली से पाँचवीं तक के बच्चे गीतांजली, संजना, सौम्या, छाया, गायत्री, यामिनी, रागिनी, रेशमा, निधि, भूमिका, सिमर, विक्की, नैना, पायल, मानसी, रघु, वेदांत, रजत, जितिन, मिहिर, आदित्य, लिकेश्वर,मुकेश, प्रियांशु आदि उपस्थित रहे