रायपुर. शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाने वाले स्कूलों का कई करोड़ रुपए पर बकाया है लेकिन अभी तक भुगतान नहीं हो रहा है। सरकारी सिस्टम से परेशान छत्तीसगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में २५ अक्टूबर को बंद रहेंगे। स्कूलों को बंद करके स्कूलों के संचालक और स्टाफ रायपुर में धरना-प्रदर्शन करेंगे।
स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने मांगों के संबंध में बताया कि सरकार लगातार मांगों को नजरअंदाज करती आ रही है जबकि शिक्षा विभाग के अधिकारियों से लगातार संपर्क करके उन्हें इन मांगों से अवगत कराया जा चुका है। इनकी मुख्य मांगों में आरटीई में पढऩे वाले बच्चों की पढ़ाई का शुल्क का तत्काल भुगतान कराना और स्कूलों की मान्यता की लंबित प्रक्रिया को तत्काल पूरा करना और स्कूलों की बसों का रोड टैक्स माफ करना शामिल है। ऐसे में 25 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के लगभग 7 हजार स्कूल बंद रहेंगे और इसमें पढऩे वाले लगभग 16 लाख बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी।