- बच्चे पुस्तक , गणवेश,पा कर दिखे खुश
- तिलक लगाकर , मीठा खिलाकर किया गया विद्यार्थियों का स्वागत
बिलासपुर , 26 जून,campussamachar.com, । संकुल दर्रीघाट विभिन्न स्कूलों में आज शाला प्रवेश उत्सव मनाकर बच्चों को न्योता भोज दिया गया साथ ही बच्चो को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें गणवेश वितरण किया गया। शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय किरारी में ग्राम पंचायत के सरपंच कुंजराम बेन, उपसरपंच राहुल सिंह, संकुल समन्वयक सूरज क्षत्री, ग्राम पंचायत सचिव, पांच गण,के आतिथ्य में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। बच्चो को पुस्तक,गणवेश,मिठाई आदि वितरण किया गया। शाला के प्रधान पाठक सहित शिक्षक एवम बच्चे उपस्थित रहे। इसी प्रकार शासकीय प्राथमिक शाला किरारी में वंदना सुमन, मंजू जांगड़े,सुरेश डोंगरे, सोनिया सिंह,नीतू खरे ,प्रधान पाठक ज्योति पाण्डेय एवम शिक्षक के उपस्थिति में शाला प्रवेश उत्सव धूम धाम से मनाया गया।
- दर्तीघाट में न्योता भोजन से बच्चों के खिले चेहरे, मिला पुस्तक गणवेश
दर्रीघाट में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय माध्यमिक विद्यालय, शासकीय प्राथमिक विद्यालय मुख्य अतिथि गायत्री कश्यप,ग्राम पंचायत के सरपंच शशी भाठ, सीएमसी/एसएमडीसी के बृजनंदन,लखन टंडन,फागू राम यादव, संकुल प्राचार्य पार्थ सारथी भट्टाचार्य, संकुल समन्वयक सूरज क्षत्री, प्रधान पाठक रीना गुप्ता, आशा नामदेव के आतिथ्य में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। प्रवेश उत्सव के अवसर पर बच्चो को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें गणवेश वितरण किया गया। बच्चो को मिष्ठान के साथ न्योता भोजन दिया गया जिससे बच्चो के चेहरे खिले खिले दिखे। इस अवसर पर पंच ,smc,पालक,तीनो स्कूल के शिक्षक व बच्चे उपस्थित रहे।
- मिडिल स्कूल लावर,प्राथमिक शाला लावर, भोथीडीह में हुआ शाला प्रवेश उत्सव किया गया वृक्षारोपण
ग्राम पंचायत लावर के मिडिल स्कूल लावर,प्राथमिक शाला लावर,भोथीडीह में हुआ शाला प्रवेश उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ बच्चो को तिलक लगाकर, मिष्ठान खिला कर आकर्षक माहोल में मनाया गया। एवम वृक्षारोपण किया गया।इस अवसर पर smc के देवचरण खुटे, हर प्रसाद कैवर्त,कुंवर कैवर्त,मनोहर गेंदले, राधा गोयल,संतोषी गोयल,चंद्रदेीप खुटे, हरिता बाई, बिंदु कैवर्त,ज्योति कैवर्त प्रधान पाठक श्यामा खांडे, तरुणा यादव,सेलिस्टिना केरकेट्टा सहित तीनो स्कूल के शिक्षक उपस्थित रहे।
शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर सभी स्कूल में बच्चों को प्रवेश उत्सव के महत्व,न्योता भोजन, शाला में बच्चो के लिए शासन के विभिन्न योजना,नियमित उपस्थिति आदि के संबंध मे बताया गया।