Breaking News

UP Teachers news : पुरानी पेंशन का विकल्प देने का फैसला – माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय  गुट ) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जताया आभार

लखनऊ , 26 जून,campussamachar.com, ।    उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय  गुट ) ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2005 के पहले में विज्ञप्ति /चयनित शिक्षकों , कर्मचारियों व अधिकारियों को पुरानी पेंशन के दायरे में लाने का स्वागत किया है । पांडेय गुट  के वरिष्ठ प्रांतीय  नेता ओमप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि संगठन उत्तर प्रदेश सरकार से लगातार यह मांग कर रहा था कि अप्रैल 2005 की पूर्व नियुक्त सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन की सुविधा प्रदान की जाए,  क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा यह व्यवस्था पहले ही लागू की जा चुकी है।

शिक्षक नेता त्रिपाठी के अनुसार उनके संगठन ने इस मुद्दे को बार-बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष उठाया था ।  उन्होंने कहा कि यह सामान्य तौर पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का हक भी बनता है कि उन्हें पुरानी पेंशन की सुविधा प्रदान की जाए क्योंकि तकनीकी तौर पर भी नवीन पेंशन स्कीम लागू करने के पहले चयनित हो गए थे,  लेकिन तकनीकी कारणों से उनकी ज्वाइनिंग /चयन प्रक्रिया बाद में की गई , इसलिए संगठन की ओर से लगातार यह मांग की जा रही थी । विज्ञापन शर्तों के सापेक्ष पुरानी पेंशन बहाल करने के निर्णय जरूरी था ।

संगठन की मांग को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मांग से संबन्धित प्रस्ताव  कैबिनेट में रखकर फैसला किया है। उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट ) के वरिष्ठ शिक्षक नेता ओम  प्रकाश त्रिपाठी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को संगठन और सभी शिक्षको की ओर से हार्दिक बधाई देते हुए निर्णय का स्वागत किया है।   उन्होंने  कहा कि  सरकार को चाहिए कि शिक्षकों की लंबित समस्याओं को तत्काल निराकरण करें ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech