Breaking News

Campussamachar | Bahraich Latest News | पर्यावरण जल संरक्षण चौपाल का आयोजन कर पंचवटी एवं हरिशंकरी प्रजाति के पौधे रोपने का लिया संकल्प

बहराइच , 26 जून 2024,campussamachar.com, । रूल ऑफ लॉ सोसाइटी के तत्वावधान में आज गायत्री बाल संस्कारशाला सुफीपुरा (सिविल लाइन ) में विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने पर्यावरण जल संरक्षण चौपाल का आयोजन कर पंचवटी एवं हरिशंकरी प्रजाति के वृक्षो के अधिकाधिक संख्या में रोपण एवं उनके संरक्षण का सामूहिक संकल्प लिया।  प्रभागीय वनाधिकारी बहराईच के सौजन्य से बाल संस्कारशाला परिसर में पंचवटी प्रजाति के वृक्षो का रोपण भी किया गया तथा चौपाल में आए लोगो को वन औषधि प्रजाति के वृक्षो का वितरण भी किया गया।

गायत्री बाल संस्कारशाला परिसर में आयोजित चौपाल में उपस्थित गायत्री परिवार, मालवीय मिशन, नमामि गंगे प्रकल्प ,आर्य समाज ,जय गुरुदेव परिवार ,महिला प्रज्ञा मंडल, शिक्षक अभिभावक संघ, किसान परिषद आदि संगठनों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष(अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि प्रकृति ( पर्यावरण) का बदलाव मानव जीवन के लिए प्रतिकूल साबित हो रहा है ऐसे में आवश्यक है कि हम सब लोग सामूहिक रूप से पंचवटी व हरिशंकरी प्रजाति के वृक्षो का अधिकाधिक संख्या में रोपण करे तथा उनका संरक्षण करे तभी प्रकृति, पर्यावरण मानवानुकुल बना रह सकेगा।

कृषि वैज्ञानिक डॉ अरुण राजभर ने गृह पोषण वाटिका को सभी लोगो के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए विषमुक्त खेती को पर्यावरण संरक्षण के लिये आवश्यक बताया। वरिष्ठ समाजसेवी मुकुट बिहारी तिवारी ने पर्यावरण जल संरक्षण के लिए विशेष कार्ययोजना बना कर वृक्षारोपण महोत्सव जगह जगह आयोजित करने की बात कही। पूर्व गायत्री परिवार प्रबंध ट्रस्टी राम कुमार श्रीवास्तव ने वृक्ष गंगा अभियान को सफल बनाने का आवाहन किया ।

नमामि गंगे प्रकल्प संयोजक पर्यावरणविद राकेश चंद्र श्रीवास्तव ने पर्यावरण जल संरक्षण को मानवता के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण बताते हुए पर्यावरण जन जागरण अभियान चलाए जाने की कार्ययोजना बनाई और सबसे हर संभव सहयोग देने का आवाहन किया। रूल ऑफ लॉ सोसाइटी जिला अध्यक्ष अनिल मिश्रा ने संगठन की ओर से प्रत्यके विकास खंड में पर्यावरण जल संरक्षण जन चौपाल आयोजित करने की बात कही । साहित्यकार व कवि पुण्डरीक पांडेय ने वृक्षारोपण महाअभियान से गांव गांव में चौपाल आयोजित कर लोगो को पर्यावरण के महत्व से अवगत कराने का आवाहन किया । विहिप अधिवक्ता प्रकल्प जिला अध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने पर्यावरण संरक्षण के लिये मठ मंदिर एवं तालाबो के किनारे वृक्ष लगाने का आवाहन किया। सोसाइटी के जिला उपाध्यक्ष डॉ राधेश्याम श्रीवास्तव ने जल संरक्षण के लिए नदी पोखरा तालाब व झीलों के रख रखाव तथा साफ सफाई के लिए जन जागरूकता अभियान चलाये जाने की आवश्यकता बताई।

Bahraich Latest News : कार्यक्रम का संचालन मालवीय मिशन जिला अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार डॉ अशोक पांडेय गुलशन ने किया तथा अध्यक्षता संघ विचारक समाज सेवी दिलीप कुमार अर्जुन ने किया । बीजेपी महिला मोर्चा संयोजक सोनी श्रीवास्तव गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ संयोजक विष्णु पाठक बाल संस्कारशाला संचालिका रेखा श्रीवास्तव ,गायत्री चेतना केंद्र संयोजिका कांति मिश्रा के नेतृत्व में पंचवटी व वनों औषधि प्रकार के वृक्षो का निःशुल्क वितरण किया गया ।

Bahraich Samachar : चौपाल में प्रमुख रूप से वरिष्ठ महिला समाजसेविका निशा शर्मा महिला प्रज्ञा मंडल आंदोलन विस्तारक महिमा श्रीवास्तव मधु श्रीवास्तव, समाज सेवी ओम प्रकाश ,प्रगतिशील किसान पंकज वर्मा, अखिलेश श्रीवास्तव ,विवेक सक्सेना ,अधिवक्ता शिखर श्रीवास्तव ,आर्य समाज नेता लक्ष्मण आर्य ,पर्यावरणविद कुलदीप सिन्हा , सुमन ,गायत्री,अंजू, मंजू ,लता श्रीवास्तव , रेखा यादव , महिमा मिश्रा युवा समाज सेवी सरदार परविंदर सिंह सम्मी प्रवक्ता ए पी श्रीवास्तव , एडवोकेट ए पी श्रीवास्तव एडवोकेट डॉ राधेश्याम गुप्ता, डॉ प्रखर ,के यज्ञ सैनी ,शिक्षाविद ब्रिज नरेश श्रीवास्तव ,वन दरोगा दीपक श्रीवास्तव किसान नेता अनुज श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे समापन अवसर पर संस्कारशाला परिसर में हरिशंकरी प्रजाति के पेड़ का वृक्षारोपण कर पर्यावरण ,जल संरक्षण का सामूहिक संकल्प भी लिया गया।

campussamachar.com,

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech