- शा पूर्व मा शा सिंघरी में जनपद सदस्य ज्योति कमलसेन की उपस्थिति में धूमधाम से शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया ।
- मंच संचालन प्रेमलता त्रिवेदी व आभार प्रकट प्रधान पाठक डॉ हिना पाठक के द्वारा किया गया।
बिलासपुर , 26 जून campussamachar.com, । शासन के निर्देशानुसार शा पूर्व मा शा सिंघरी में आज 26 जून को शाला उत्सव मनाया गया । इस अवसर पर जनपद सदस्य ज्योति कमलसेन की गरिमामयी उपस्थिति में धूमधाम से शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया । माँ सरस्वती की पूजन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत संकुल प्रभारी श्रीमती पतान्गो नोन्हा मैडम, जनपद सदस्य श्रीमती ज्योति कमलसेन व सरपंच श्री मती गिरजा बाई यादव व शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों व अन्य अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया.नव प्रवेशी बालकों को पुस्तक, गणवेश वितरण सहित तिलक लगाकर विद्यालय में प्रवेश कराया गया।
school News : अपने स्वागत भाषण में संकुल प्रभारी नोन्हा मैडम उपरोक्त बातो के साथ सभी बच्चों को विद्यालय में प्रवेश देने की बात की.साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं से लेकर स्मार्ट क्लास का लाभ शासकीय विद्यालयों तक पहुंचने की बात भी कही। जनपद सदस्य ज्योति कमलसेन ने सभी विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ने व अपने माँ बाप का नाम रोशन करने का आह्वान किया.मंच को सबोधित करते हुए संकुल समन्वयक संतोष पात्रे ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
मंच संचालन प्रेमलता त्रिवेदी व आभार प्रकट प्रधान पाठक डॉ हिना पाठक के द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर ममता कलिश, आशा साहू, रुक्मणि साहू सरोजनी साहू व रत्ना साहू सहित शिक्षक युगल देवांगन, शशिकला गन्धर्व, कन्या साय, तुलसी थवाईत व अनीता देहरी आदि उपस्थित रहें।
अतिथियों के लिए स्वलपाहार व विद्यार्थियों के किये मध्यान्ह भोजन में खीर पूड़ी की व्यवस्था की गई थी. निश्चित रूप से इस प्रकार के आयोजन से शिक्षा के प्रति गहरा लगाव व शासकीय विद्यालयों के प्रति समाज का सकारात्मक नजरिया विकसित होगा,जिसका परिणाम आने वाले समय में जरूर नजर आएगा।