लखनऊ, 25 जून, 2024,campussamachar.com, । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र ने 28 मार्च, 2005 के पूर्व विज्ञापित पदों पर नियुक्त शिक्षको एवं कर्मचारियों को पुरानी पेन्शन ( Old pension scheme,) का विकल्प दिए जाने सम्बन्धी कैबिनेट के निर्णय का स्वागत किया है।
Old pension scheme News : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ केे प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र ने बताया कि संगठन अप्रैल, 2005 के पूर्व विज्ञापित पदों पर नियुक्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को पुरानी पेन्शन ( Old pension scheme) लागू किए जाने के लिए लगातार संघर्षरत था।
campussamachar.com : अभी दो दिन पहले 22 जून, 2024 को संगठन के लखनऊ के गान्धी भवन प्रेक्षागृह में उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन शैक्षिक विचार गोष्ठी एवं राज्य परिषद की बैठक में भी अप्रैल, 2005 के पूर्व विज्ञापित पदों पर नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेन्शन ( Old pension scheme) का लाभ दिए जाने का महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजा गया था। इसके पूर्व संगठन के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने विधान परिषद सदस्य रहते हुए यह प्रकरण विधान परिषद में नियम 105 के अन्तर्गत उठाया था जिसमें सरकार द्वारा शीघ्र निर्णय किए जाने का आश्वासन भी दिया गया था।