आज की तिथि
*ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
कृष्ण पक्ष – दूसरा पक्ष (02 रा)
तिथि – चतुर्थी ( 04 थी )
वार/दिन- मंगलवार ( 03 रा वार/दिन )
*पूर्णिमांत आषाढ़
आज तिथि ५१२६ /०३-०२-०४ /०३ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ ( पूर्णिमांत आषाढ़ ) कृष्ण पक्ष, चतुर्थी, मंगलवार “कृष्ण पिंगला संकष्टी चतुर्थी / अम्बू बासी” शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●
अंको में आज की तिथि
♡ ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/03/02/04/03♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
*ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
कृष्ण पक्ष – दूसरा पक्ष (02 रा)
तिथि – चतुर्थी ( 04 थी )
वार/दिन- मंगलवार ( 03 रा वार/दिन )
*पूर्णिमांत आषाढ़
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 0️⃣3️⃣🌝 0️⃣2️⃣ 🌝 0️⃣4️⃣ 🌞 0️⃣3️⃣ ꧂༻
जो रहीम ओछो बढ़ै,
तो अति ही इतराय।
प्यादे से फरजी भयो,
टेढ़ो टेढ़ो जाय ।।
✍ योग्य/गुणी व्यक्ति को अपने योग्य/गुणी होने का ढिंढोरा नही पीटना पड़ता है ।
✍ अयोग्य/चालाक व्यक्ति को यदि चालाकी/भाग्यवश/धोखे से सफलता मिल जाती है तो वह अधिक इतराने लगता है ।
✍ शतरंज के खेल में जब प्यादा फरजी बन जाता है तो वह टेढ़ी- टेढ़ी चाल चलने लगता है।
✍ ऐसे व्यक्तियों से संभलकर व्यवहार करना चाहिए । इनसे न दोस्ती अच्छी और न दुश्मनी ।
आज तिथि ५१२६ /०३-०२-०४ /०३ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ ( पूर्णिमांत आषाढ़ ) कृष्ण पक्ष, चतुर्थी, मंगलवार “कृष्ण पिंगला संकष्टी चतुर्थी / अम्बू बासी” की पावन मंगल बेला में, छद्म लोगों से संभलकर व्यवहार करने के संकल्प के साथ, नित्य की भांति आपको मेरा “राम-राम” campussamachar.com,