Breaking News

धर्म समाज : श्री श्याम बाबा के पवित्र शीश व विग्रह का उसलापुर स्टेशन पर होगा भव्य स्वागत – नानकचंद

  •  श्री श्याम परिवार अकलतरा के श्याम प्रेमी विग्रह एवं श्याम ज्योति लेकर 27 जून को प्रातः 9 बजे अकलतरा नगर लौटने पर पंचमुखी हनुमान मंदिर से कार एवं बाईक रैली के साथ गाजे बाजे से बाबा श्याम के नवनिर्मित मंदिर तक ले जाया जाएगा।

बिलासपुर/अकलतरा , 25 जून,campussamachar.com, । श्री श्याम परिवार अकलतरा के श्रद्धालु श्याम प्रेमी नवनिर्मित श्री श्याम मनोहर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हेतु राजस्थान के जयपुर एवं खाटू धाम से श्री श्याम  विग्रह एवं श्री श्याम ज्योति लेकर बुधवार शाम 6.30 बजे अजमेर दुर्ग एक्सप्रेस से उसलापुर स्टेशन आगमन पर ढोल तासा, फटाखे लड़ी व पुष्प माला से भव्य स्वागत किया जाएगा। अतः सभी श्यामभक्त श्रद्धालुओं से निवेदन हैं कि वे अधिक से अधिक सँख्या में स्टेशन पहुँचने कर कृपा लाभ लेवे।

ज्ञात हो कि अकलतरा में नवनिर्मित श्री श्याम मनोहर मंदिर में 7 जुलाई से 12 जुलाई तक श्रीधाम वृंदावन के आचार्य श्री कृष्ण चंद्र शास्त्री जी वैदिक विधि विधान से श्री श्याम बाबा, हनुमान जी एवं शिव परिवार के श्री विग्रहों का मंगलमय प्राण प्रतिष्ठा विधान संपन्न होगा। श्री श्याम परिवार अकलतरा के श्याम प्रेमी विग्रह एवं श्याम ज्योति लेकर 27 जून को प्रातः 9 बजे अकलतरा नगर लौटने पर पंचमुखी हनुमान मंदिर से कार एवं बाईक रैली के साथ गाजे बाजे से बाबा श्याम के नवनिर्मित मंदिर तक ले जाया जाएगा।

श्री श्याम परिवार अकलतरा के नानकचंद अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, नरेश केडिया, राजेन्द्र शर्मा , श्याम अग्रवाल ,सुनील लिखमानिया , विजय गुप्ता, मनोज अग्रवाल , दीपक लिखमानिया, राजेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल , शिव भोजासिया , प्रशांत शर्मा , विक्की शर्मा , संतोष अग्रवाल , गोपेश तुलस्यान , मामचंद झाझडिया, कामेश झाझडिया , शिव नारायण अग्रवाल , अंकुल लिखमानिया, अनिमेष केडिया , अतुल केडिया , यश अग्रवाल , चिराग अग्रवाल , मेहुल गर्ग, अनुग्रह गोयल, संस्कार गुप्ता, शौर्य भोजासिया, राघव अग्रवाल को सपरिवार श्री श्याम बाबा के पवित्र शीश एवं विग्रहों को लाने का परम् सौभाग्य प्राप्त हो रहा है |

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech