बिलासपुर , 23 जून,campussamachar.com, । विकासखंड स्तरीय एफएलएन , नवाजतन चार दिवसीय प्रशिक्षण उत्तर बिल्हा जोन -1( सेमरताल ) जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ में प्राथमिक शाला के कक्षा पहली से पांचवी तक के पढ़ने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
चतुर्थ दिवस पर निशा अवस्थी SRG प्रधान पाठक जनपद प्राथमिक शाला जलसों द्वारा एफएलएन प्रभारी सुनील मिश्रा एनसीईआरटी रायपुर के मार्गदर्शन पर अपने स्कूल में निर्माण किया हुआ जादूई पिटारा का बेहतर प्रदर्शन किया।NCF _FS 2023 में फाऊंडेशनल स्टेज के लिए खेल के महत्व को रेखांकित किया गया है । एनसीईआरटी ( NCERT Delhi) द्वारा लगभग 53 प्रकार के सामग्री जादुई पिटारा हेतु सुझाए गए हैं तीन वर्ष से 8 वर्ष के बच्चों के साथ शिक्षक करने वाले शिक्षण शास्त्र के रूप में विकसित की गई है जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षक के लिए विषय वस्तु का चयन संगठन और संदर्भीकरण आधारित शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराना है छोटे-छोटे बच्चे में पढ़ाई लिखाई के प्रति रुचि पैदा करने के लिए एवं खेल खेल में पढ़ाई करने के लिए इस पिटारे को बनाया गया है।
इस पिटारे के संदर्भ सामग्री में क्षेत्र शारीरिक विकास ,भावनात्मक विकास ,संज्ञानात्मक विकास, भाषा और साक्षरता विकास सौंदर्य बोध ,सांस्कृतिक विकास हेतु दी गई दक्षताओं एवं उससे संबंधित सीखने के प्रतिफलों के आधार पर गतिविधियां तैयार की गई है जादुई पिटारा बनाते समय बाल विकास के सभी आयामों से संबंधित गतिविधियों तैयार की गई है जादुई पिटारा बनाते समय बाल विकास के सभी आयामों से संबंधित गतिविधियों को इसमें समायोजित किया गया है।
school News : बच्चों के लिए बहुत ही लाभदायक है और इसी प्रकार से सभी स्कूलों में निर्माण करने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया। बताया गया कि हमारे बच्चों के लिए विद्यालय में जादुईपिटारा एवं पुस्तकालय का निर्माण किया जाना चाहिए जिसके द्वारा बच्चे आकर्षित होते हैं और उनके कौशलों का विकास होता है । जादुई पिटारा में स्थानीय पारंपरिक खेलों को शामिल करने से बच्चों में बहुत अच्छी स्वयं सीखने की कौशल का विकास होता है । पुस्तकालय कहानी के पुस्तकों के द्वारा अपने स्तर के अनुसार मौखिक भाषा में विकास होता है । खेलने सुनिश्चित करने के लिए केवल किताबें ही नहीं बल्कि सीखने और सीखने के लिए एंजनेट्स संसाधनों का उपयोग किया जाता है खिलौने, पहेलियां, कठपुतलियां, पोस्टर कार्ड, वर्कशीट ,जोकर कार्ड, डोमिनो कार्ड आदि सम्मिलित हैं।
निशा अवस्थी के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है शाला स्तरीय ,संकुल स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय ,जिला स्तरीय , कबाड़ से जुगाड़ विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुकी हैं । अपनी शाला में जादुई पिटारा, मुस्कान पुस्तकालय, सहायक शिक्षण सामग्री पर निरंतर नवाचार करती रहती हैं। जिनका लाभ बच्चों को प्राप्त हो रहा है ।विकासखंड स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान ,स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण शिक्षा दूत से सम्मानित किया गया है ।
उनके जादुई पिटारा के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए DRG श्री अजय साहू, श्री संतोष पाते,प्रशिक्षण प्रभारी श्री ओम प्रकाश वर्मा,राधा टंडन ने विशेष सहयोग दिया। आदरणीया विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता ध्रुव जी का मार्गदर्शन निरंतर मिलते रहता है। प्रशिक्षण के अंतिम दिन बी आर सी श्री देवी चंद्राकर जी का आगमन हुआ उन्होंने प्रशिक्षण का महत्व पर जानकारी दिया। साथ उन्होंने बताया कि सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है।