- सितम्बर माह के अंतिम सप्ताह में पुरानी पेंशन ( Old pension scheme,) को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किए जायेंगे।
- 15 जुलाई से अटेवा का वृहद जागरूकता/सदस्यता/सहयोग अभियान शुरु किया जाएगा।
लखनऊ , 23 जून, campussamachar.com, । अटेवा पेंशन बचाओ मंच की प्रदेश, मंडल व जिला पदाधिकारीगण की एक बैठक लखनऊ में कैंट स्थित चौधरी चरण सिंह सभागार में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली ( Old pension scheme,) का मुद्दा लोकसभा चुनाव (Loksabha election 2024 ) का अहम मुद्दा रहा है अब पुरानी पेंशन ( Old pension scheme,) बहाल कराने के लिये हमें और संगठन को मजबूत करना होगा।
बन्धु जी ने कहा कि जुलाई में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कर राष्ट्रीय कार्यक्रम घोषित किये जायेंगे जिससे पूरे देश में पुरानी पेंशन ( Old pension scheme,) का आन्दोलन तेज हो सके।प्रदेश महामंत्री डॉ0नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट में अपनी ताकत दिखाई है जिसके कारण प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक लगाने का दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय है जो कर्मचारियों के साथ सरासर अन्याय है। सरकार अपने इस निर्णय पर विचार करे और इसे वापस ले।
National Movement for Old Pension Scheme News : अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतेंद्र राय व मंत्री विजय प्रताप बूढ़नपुरी ने कहा कि सरकार लगातार निजीकरण करती जा रही है जिसके कारण आज पेपर लीक की घटनायें बढ़ती जा रही है। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ0आशाराम व संगठनमंत्री संदीप वर्मा ने कहा कि आज कई राज्यों में अटेवा/NMOPS के कारण ही पुरानी पेंशन ( Old pension scheme,) बहाल हुई है।
प्रदेशीय सलाहकार ओमप्रकाश कनौजिया व प्रदेश महिला प्रभारी रंजना सिंह ने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन बहाल ( Old pension scheme,) कर प्रदेश के कर्मचारियों को न्याय दे। प्रदेशीय सलाहकार नरेंद्र यादव व चंद्रहास सिंह ने कहा कि अटेवा लगातार पुरानी पेंशन ( Old pension scheme,) की लडाई लड़ रहा है सभी कर्मचारी संगठन अटेवा का साथ दें।
कार्यक्रम का संचालन डॉ0 रमेश चंद्र त्रिपाठी ने किया। अटेवा की बैठक में सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 1 अगस्त से 9 अगस्त तक प्रदेश के सभी ब्लाकों पर NPS निजीकरण देश के लिए घातक है विषय पर विचार गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।सितम्बर माह के अंतिम सप्ताह में पुरानी पेंशन ( Old pension scheme,) को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किए जायेंगे।15 जुलाई से अटेवा का वृहद जागरूकता/सदस्यता/सहयोग अभियान शुरु किया जाएगा।
ये पदाधिकारी रहे उपस्थित
इस बैठक में प्रमुख रूप से चंद्रहास सिंह, डॉ0राजेश कुमार,राकेश रमन, संजय उपाध्याय, रवींद्र वर्मा नवाब,जनार्दन शुक्ला, विक्रमादित्य मौर्य, सुफियान अहमद, पंकज गुप्ता, रजत प्रहरी , डॉ0भूरी सिंह, अखिलेश यादव, संदीप पटेल, अवनीश कुमार, विश्वनाथ मौर्य, डॉ0ज़ैनुल खान, जुग्गी लाल वर्मा, मो0 इरफान, सुनील वर्मा, अंजना सिंह, सरफराज खान समेत तमाम पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।