बिलासपुर 23 जून, campussamachar.com, । छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ बिलासपुर ने शिक्षकों के हित में बड़ी मांग की है । संगठन के प्रांताध्यक्ष सीके महिलांगे ने बताया है कि संगठन मांग करता है कि अभी वर्तमान समय में FLN का प्रशिक्षण 2024 का चार दिवसीय प्रशिक्षण ब्लॉक स्तर पर दिया जा रहा है ।
प्रशिक्षण कक्षा पहली से पांचवी तक के पढ़ाने वाले शिक्षकों और प्रधान पाठकों को दिया जा रहा है, जिसमें गंभीर रूप से बीमार और बुजुर्ग प्रधान पाठकों और गर्भवती महिलाओं को इस प्रशिक्षण से छूट प्रदान किया जावे और जो सेवानिवृत्त के नजदीक और 55 साल से ऊपर के सीनियर प्रधान पाठकों को इस प्रशिक्षण से मुक्त रखा जावे और शिक्षकों और प्रधान पाठकों को प्रशिक्षण में नहीं जाने का भय और वेतन रोकने का डर बताकर प्रशिक्षण से अनुपस्थित होने पर नोटिस का डर दिखाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है , बहुत ही गलत संदेश शिक्षकों में जा रहा है, जिससे बीपी सुगर के गंभीर बीमारी से ग्रसित भी ट्रेनिंग ले रहे हैं, जिसके कारण कवर्धा की घटना घटी है ऐसे बीमार शिक्षकों प्रधान पाठकों को इस प्रशिक्षण से मुक्त किया जाना चाहिए।
संगठन के प्रांताध्यक्ष सीके महिलांगे ने बताया इस संबंध में शीघ्र ही जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर को ज्ञापन दिया जाएगा ।