- सेमरताल में दिनांक 19 जुन 2024 से हुआ था शुरू
- आभार प्रदर्शन शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा संकुल सेमरताल ने किया।
बिलासपुर , 23 जून ,campussamachar.com, । चार दिवसीय एफएलएन, नवाजतन प्रशिक्षण का द्वितीय चरण आज सेमरताल में संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में कक्षा पहली से पांचवी तक के शिक्षकों को FLN की प्राप्ति हेतु प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020 ) के अंतर्गत निपूर्ण भारत मिशन के तहत मूलभूत भाषाई एवं संख्या ज्ञान का प्रशिक्षण कक्षा तीसरी से पांचवी तक के सभी शिक्षकों को दिया गया जिसमें सभी शिक्षकों ने उत्साह पूर्व भाग दिया।
इस चार दिवसीय की प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों ने प्राथमिक शाला के शिक्षकों को पारंगत किया। जादुई पिटारा पुस्तकालय, नवा जतन, हिंदी के चार ब्लॉक मॉडल, गणित के चार ब्लॉक मॉडल आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता ध्रुव, विकासखंड स्तोत्र समन्वयक श्री देवी चंद्राकर भारत के उचित मार्गदर्शन में संपन्न हुआ प्रशिक्षण के अंतिम दिन विकासखंड स्रोत समन्वयक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए । उन्होंने प्रशिक्षण के महत्व के बारे में प्रकाश डाला।
bilaspur News today : इसके पश्चात् पूर्व मास्टर ट्रेनर जय नारायण गुप्ता को श्रीफल, वस्त्र व पेन से brc चंद्राकर जी ने सम्मानित किया अंत में पर्यावरण संरक्षण पर सभी प्रशिक्षार्थी के उपस्थिति में चंद्राकर जी नीम के पौधे रोपित किए व सभी को अपने अपने स्कूलों के प्रांगण में पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया।
प्रशिक्षण में एसआरजी के रूप निशा अवस्थी, डीआरजी, मास्टर ट्रेनर अजय कुमार साहू, संतोष पात्रे, प्रशिक्षण प्रभारी ओम प्रकाश वर्मा और राधा टंडन रोहित खरे,दिलीप उपस्थिति रहे।
अंत आभार प्रदर्शन शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा संकुल सेमरताल ने किया।