आज की तिथि
ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
कृष्ण पक्ष – दूसरा पक्ष (02 रा)
तिथि – द्वितीया ( 02 री )
वार/दिन- शनिवार ( 01 ला वार/दिन )
आज तिथि ५१२६ /०३-०२-०२ /०१ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष, द्वितीया, रविवार “अम्बू बासी” शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●
अंको में आज की तिथि
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/03/02/02/01♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
कृष्ण पक्ष – दूसरा पक्ष (02 रा)
तिथि – द्वितीया ( 02 री )
वार/दिन- शनिवार ( 01 ला वार/दिन )
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 0️⃣3️⃣🌝 0️⃣2️⃣ 🌝 0️⃣2️⃣ 🌞 0️⃣1️⃣ ꧂༻
किये मंत्र, जप, माला फेरी,
पूजन आठों याम का ।
रहे भाव , संकीर्ण तुम्हारे,
तो पूजन किस काम का ।।
✍ ईश्वर सर्व-सामर्थ्यवान है, इसलिए उसकी कृपा पाने हेतु मनुष्य तरह-तरह के जतन करता है ।
✍ उसके नाम की माला जपने के साथ, पूजा-पाठ, तीर्थयात्रा आदि माध्यम से उसके सानिध्य में रहने का प्रयास करता है ।
✍ यदि ईश्वर के सानिध्य/संगत में रहने के बाद भी, हमारे गुण, कर्म और स्वभाव में तदनुसार परिवर्तन नहीं आता है,
✍ तो हम ईश्वर के साथ-साथ, अपनी आत्मा (मूल आस्तित्व) के साथ भी धोखा/छल कर रहे ।
आज तिथि ५१२६ /०३-०२-०२ /०१ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष, द्वितीया, रविवार “अम्बू बासी” की पावन मंगल बेला में, ईश्वर की पूजा के वास्तविक मर्म को जीवन मे उतारने के संकल्प के साथ, नित्य की भांति, आपको मेरा “राम-राम”। campussamachar.com,
प्रस्तुति – ललित अग्रवाल