बिलासपुर , 22 जून campussamachar.com, । दगोरी में विश्व योग दिवस के अवसर पर बड़ा आयोजन किया गया । शास. उच्च. माध्य. शाला , शास. पूर्व माध्य. शाला और प्राथमिक शाला दगोरी साथ ही सरस्वती शिशु मंदिर दगोरी के संस्था प्रमुख, समस्त शिक्षक, SMC सदस्यों, बच्चों , MDM समूह रसोइया, ग्राम पंचायत दगोरी , आंगनबाड़ी सदस्यों और समस्त ग्रामवासियों की गरिमामयी उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया ।
इस अवसर पर समाज को योग के प्रति जागरूक करने और इसके लाभ को जानने हेतु इस विश्व व्यापी कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन हुआ।