- आज की तिथि
ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01 ला)
तिथि – पूर्णिमा-प्रतिपदा ( 15 वीं-1ली )
वार/दिन- शनिवार ( 07 वां वार/दिन )
आज तिथि ५१२६ /०३-०१-(१५-०१) /०७ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा-प्रतिपदा, शनिवार “वट पूर्णिमा/संत कबीर जयंती/अम्बू बासी-माँ कामाख्या मंदिर कपाट बंद” शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●
अंको में आज की तिथि
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/03/01/(15-01)/07♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01 ला)
तिथि – पूर्णिमा-प्रतिपदा ( 15 वीं-1ली )
वार/दिन- शनिवार ( 07 वां वार/दिन )
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 0️⃣3️⃣🌝 0️⃣1️⃣ 🌝 1️⃣5️⃣-0️⃣1️⃣ 🌞 0️⃣7️⃣ ꧂༻
कबिरा मन निर्मल भया,
ज्यों गंगा का नीर ।
पाछे-पाछे हरि फिरत,
कहत कबीर-कबीर ।।
✍ ईश्वर पवित्र है, अतः ईश्वर को पवित्र (निर्मल) मन वाले लोग ही पसंद हैं ।
✍ जब मन, वाणी और अन्तः करण (ह्रदय) एक जैसा सोचते और करते हैं, तो पवित्रता कहलाती है ।
✍ पवित्रता ईश्वरतुल्य प्रसन्नता और आनंद का अहसास कराती है ।
✍ कहते हैं कि पवित्र व्यक्ति की प्रार्थना ही ईश्वर तक पहुंचती है ।
✍ पवित्रता -आचरण, चिंतन, व्यवहार, नौकरी, व्यापार आदि सब जगह दिखनी चाहिये ।
आज तिथि ५१२६ /०३-०१-(१५-०१) /०७ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा-प्रतिपदा, शनिवार “वट पूर्णिमा/संत कबीर जयंती/अम्बू बासी-माँ कामाख्या मंदिर कपाट बंद” की पावन मंगल बेला में, जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में पवित्रता को बनाये रखने के संकल्प के साथ, नित्य की भांति आपको मेरा “राम-राम” ।
- प्रस्तुति – ललित अग्रवाल