- इस वर्ष भी पतंजलि योग समिति गंगागंज लखनऊ के द्वारा योग शिविर का आयोजन 22 जून को प्रातः 6:00 बजे से मिनी स्टेडियम गंगागंज लखनऊ में किया जाएगा ।
लखनऊ , 21 जून,campussamachar.com, । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बरौली लखनऊ ( Jawahar Lal Nehru Inter College bahrouli,) में छात्र-छात्राओं शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया।
स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन मस्तिष्क का निवास करता है जिसके द्वारा व्यक्ति अपनी पूरी क्षमता से कार्य कर पाता है और कार्य में गुणवत्ता भी बनी रहती है जिसके लिए प्राणायाम और योग का महत्व चिकित्सा विज्ञानियों द्वारा स्वीकार किया गया है। इसके महत्व को देखते हुए दुनिया भर में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है जिसमें विभिन्न स्तर पर योग शिविर तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
विद्यालय ( Jawahar Lal Nehru Inter College bahrouli,) के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि स्काउट मास्टर एवं अंग्रेजी शिक्षक अमित कुमार के निर्देशन में विद्यालय ( Jawahar Lal Nehru Inter College bahrouli) , के छात्र-छात्राओं शिक्षकों एवं कर्मचारी ने विद्यालय के मैदान में योगाभ्यास किया।
मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार स्वतंत्र देव सिंह की गरिमामयी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पतंजलि योग समिति गंगागंज लखनऊ के द्वारा योग शिविर का आयोजन 22 जून को प्रातः 6:00 बजे से मिनी स्टेडियम गंगागंज लखनऊ में किया जाएगा । जिसमें विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने पूर्व छात्रों से भी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की अपील की है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके। यह जानकारी अनिल कुमार वर्मा प्रधानाचार्य जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली लखनऊ ने दी है ।