- कार्यक्रम सफल बनाने में सी के महिलांगेजी, प्रदीप कुमार मुखर्जी, सीताराम वर्मा जी का योगदान सराहनीय रहा।
बिलासपुर , 14 जून,campussamachar.com, । बिलासपुर जिले के उत्तर बिल्हा जोन क्रमांक 01 ( शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरताल ) में एफएलएन प्रशिक्षण के प्रथम चरण के तृतीय दिवस का आज 14 जून 2024 को सफल आयोजन हुवा। इस प्रशिक्षण के मार्गदर्शन हेतु विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता ध्रुव मैम एवम् विकासखंड स्त्रोत समन्वयक देवी प्रसाद चंद्राकर की गरिमामयी उपस्थिति रही । उन्होंने निपुण भारत अभियान के एफएलएन कार्यक्रम के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु शिक्षकों से अपना सर्वस्व योगदान देने को कहा।
bilaspur news today : इस प्रशिक्षण में एसआरजी श्रीमती निशा अवस्थी , संकुल समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा , वरिष्ठ प्रधान पाठक सीके महिलांगे सर, मास्टर ट्रेनर/डीआरजी अजय साहू , सुश्री राधा टंडन मैम , संतोष कुमार पात्रे और प्रशिक्षण लेने आए शिक्षक की उपस्थिति रही।
आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम सफल बनाने में सी के महिलांगेजी,प्रदीप कुमार मुखर्जी, सीताराम वर्मा जी का सराहनीय योगदान रहा।