- इस योग कार्यक्रम में शामिल होने एवं अधिक जानकारी के लिए सेक्टर 7 स्थित राजयोग भवन में संपर्क कर सकते है।
भिलाई, 14 जून ,campussamachar.com, पूरे विश्व में नारी शक्ति द्वारा संचालित अंतर्राष्ट्रीय संस्था प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा विगत 88 वर्षों से निशुल्क रूप से सिखाए जा रहे राजयोग मेडिटेशन के अभ्यास से अनगिनत लोगों ने सकारात्मक जीवन शैली अपनाकर वसुदेव कुटुम्बकम (वन गॉड वन वर्ल्ड वन वर्ल्ड फैमिली) की परिकल्पना को चरितार्थ करते चिंता ,तनाव से मुक्त खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे है। इसी परिपेक्ष्य में भिलाई सेक्टर 7 स्थित मुख्य सेवाकेंद्र राजयोग भवन द्वारा इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का विशाल आयोजन रविवार, 16 जून को प्रातः 5:30 बजे से सेक्टर 2 स्थित स्व. राजेश पटेल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, चंद्रा मौर्या अंडर ब्रिज के आगे सेक्टर एरिया में आयोजित किया जा रहा है।
International Yoga Day : राजयोग भवन से प्राप्त जानकारी के अनुसार विशाल संगठित योग कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में है। विशाल संगठित राजयोग मेडिटेशन का निमंत्रण समाज के सभी वर्गो के प्रतिष्ठित सदस्यों को दिया गया है। योग कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ब्रह्मावत्सो के साथ छात्र छात्राएं, जनप्रतिनिधि,मेडिकल जगत के डॉक्टर्स, प्रशासनिक क्षेत्र के अधिकारी, मीडिया सदस्य लाभ लेंगे। इस योग कार्यक्रम में सफेद ड्रेस पहन कर ,पानी की बोतल साथ ले कर आएं तो अच्छा रहेगा।
International Yoga Day 2024 news, : ज्ञात हो की राजयोगा एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के स्पार्क विंग (स्पिरिचुअल एप्लीकेशंस रिसर्च सेंटर) के अनुसंधान द्वारा विशाल संगठित रूप से राजयोग मेडिटेशन के अभ्यास द्वारा शांति और शक्ति के प्रकंपन स्वयं तथा प्रकृति में सहज सकारात्मक परिवर्तन लाते है। इस योग कार्यक्रम में शामिल होने एवं अधिक जानकारी के लिए सेक्टर 7 स्थित राजयोग भवन में संपर्क कर सकते है। यह जानकारी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय राजयोग भवन, भिलाई ने दी है ।