Breaking News

Aaj Ka Jeevan Mantra 14 june | campussamachar.com, पैसे की तृष्णा बढ़ी, और बढ़ा अज्ञान । पैसा ही मां-बाप है, समझ रहा इंसान ।। जानिए इसका सही अर्थ

  • आज की तिथि

ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01 ला)
तिथि – अष्टमी ( 08 वीं )
वार/दिन- शुक्रवार ( 06 वां वार/दिन )

आज तिथि ५१२६ /०३-०१-०८ /०६ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष, अष्टमी शुक्रवार “रज प्रारंभ” शुभ व मंगलमय हो….
अंको में आज की तिथि

┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/03/01/08/06♡
┗━━━━━━━┛

युगाब्द (कलियुग) – 5126
ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01 ला)
तिथि – अष्टमी ( 08 वीं )
वार/दिन- शुक्रवार ( 06 वां वार/दिन )

༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 0️⃣3️⃣🌝 0️⃣1️⃣ 🌝 0️⃣8️⃣ 🌞 0️⃣6️⃣ ꧂༻
पैसे की तृष्णा बढ़ी,
और बढ़ा अज्ञान ।
पैसा ही मां-बाप है,
समझ रहा इंसान ।।

वर्तमान युग कलियुग/अर्थयुग है । प्रत्येक वस्तु/व्यक्ति को पैसे के तराजू में तोला जाता है ।
जो माँ-बाप अपनी जरूरतों को भी त्यागकर कई बच्चों को सामर्थ्यवान बना देते हैं ।
वही बच्चे माँ बाप को पैसो की दिक्कत/कमी बता कर बांट देते हैं तथा सुकून/अच्छे जीवन से महरूम कर देते हैं ।
यह नहीं सोचते कि हमारे बच्चे हमारे साथ भी यही करेंगे क्योंकि जाने-अनजाने माता-पिता की अवहेलना तो हम उनको सिखा ही देते हैं ।
अज्ञानता एवं पैसों की अत्यधिक भूख के कारण, हम अपनी जिंदगी की सुख, शाँति और आनन्द में स्वयं आग लगा रहे हैं ।

आज तिथि ५१२६ /०३-०१-०८ /०६ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष, अष्टमी शुक्रवार “रज प्रारंभ” की पावन मंगल बेला में, पैसे/धन की तृष्णा से स्वयं को दूर रखने के संकल्प के साथ, नित्य की भांति, आप को मेरा “राम-राम” ।

  • प्रस्तुति -ललित अग्रवाल 

 

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech