- शिक्षिका निशा अवस्थी शिक्षिका होने के साथ-साथ समाजसेविका भी हैं । इन्होंने निजात नशा मुक्ति अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का सफल क्रियान्वयन एवं बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए सम्मानित किया गया है।
बिलासपुर , 13 जून ,campussamachar.com, । शिक्षिका निशा अवस्थी को कला व साहित्य अकादमी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर रायपुर में राज्य स्तरीय शिकसा शिक्षक 2024 सम्मान से सम्मानित किया गया है। सम्मान समारोह में उपस्थित छत्तीसगढ़ की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छत्तीसगढ़ के 161 शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था।
इसी तारतम्य में बिलासपुर जिले की नवाचारी शिक्षिका निशा अवस्थी को शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य स्तरीय शिकसा शिक्षक सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। ये शिक्षिका होने के साथ-साथ समाजसेविका भी हैं इन्होंने निजात नशा मुक्ति अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का सफल क्रियान्वयन एवं बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए सम्मानित किया गया है।
इस सम्मान समारोह के दौरान मुख्य अतिथि अरुण साव उप मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन रायपुर, अध्यक्षता विजय बघेल सांसद दुर्ग, विशिष्ट अतिथि ललित चंद्राकर विधायक दुर्ग ग्रामीण, डॉ प्रकाश ठाकुर पूर्व संचालक रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर, आचार्य डॉक्टर महेश चंद्र शर्मा पूर्व प्राचार्य, जागेश्वरी मेश्राम छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री परसराम साहु राष्ट्रपति पुरस्कार शिक्षक आदि की उपस्थिति में हुआ।