- स्पर्श की इस उपलब्धि पर विद्यालय के निदेशक डाक्टर जेपी मिश्र, प्रबंधक चंद्रकांता मिश्रा और प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार मिश्र ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्पर्श को बधाई दी है।
लखनऊ, 11 जून,campussamachar.com, । एसएसजेडी इंटर कॉलेज फैजुल्ला गंज लखनऊ ( SSJD Inter college lucknow ) की छात्रा स्पर्श ने प्रतियोगिता में विज्ञान योद्धा बनकर राजधानी लखनऊ का नाम रोशन किया है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में शिक्षा व जागरूकता के लिए आयोजित विज्ञान घर प्रतियोगिता में एसएसजेडी इंटर कॉलेज फैजुल्ला गंज लखनऊ ( SSJD Inter college lucknow ) की कक्षा 9 की छात्रा स्पर्श ने विज्ञान योद्धा के रूप में प्रतियोगिता जीती है ।
यह प्रतियोगिता मेरठ के सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित की गई थी और इसमें 10 दिन तक विज्ञान की विभिन्न गतिविधियों और प्रोजेक्ट के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई । स्पर्श ने इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी को ठंडा रखने का उपकरण और रिवर पॉल्यूशन कंट्रोलिंग सिस्टम के मॉडल बनाए हैं । प्रतियोगिता में उनकी टीम ने हनुमान जी की प्रतिमा पर छोटी तिलक भी किया था विज्ञान शिक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि विज्ञान में कई वैज्ञानिक और शिक्षकों को खेल-खेल में विज्ञान की व्यवहारी ज्ञान को बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि स्पर्श राष्ट्रीय बाल विज्ञान समेत गई बड़े पुरस्कार जीत चुकी है और वर्तमान में एसएसजेड़ी इंटर कॉलेज फैजुल्ला गंज लखनऊ अध्ययनरत है । स्पर्श की इस उपलब्धि पर विद्यालय ( SSJD Inter college lucknow ) के निदेशक डाक्टर जेपी मिश्र, प्रबंधक चंद्रकांता मिश्रा और प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार मिश्र ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्पर्श को बधाई दी है। निदेशक डॉक्टर मिश्र ने बताया विद्यालय ( SSJD Inter college lucknow ) की इस होनहार छात्रा ने अब तक कई बड़े पुरस्कार जीते हैं और अपनी मेधा केवल पर आगे बढ़ रही है ।
SSJD Inter college lucknow News : डाक्टर मिश्र ने कहा कि विद्यालय में लगातार विद्यार्थियों को अच्छे शिक्षा देने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की शैक्षिक प्रतियोगिताओं में भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि छात्रा की लगन के साथ ही अभिभावकों का सहयोग और शिक्षकों के मेहनत से स्पर्श ने यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने छात्रा को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यालय ( SSJD Inter college lucknow ) के टीचिंग स्टाफ ने भी स्पर्श को शुभकामनाएं दी हैं।