Breaking News

शपथ ग्रहण Breaking : मैं नरेंद्र दास मोदी शपथ लेता हूँ ….. नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार PM पद की शपथ ग्रहण की, मोदी मोदी …तालियों से गूँजा समारोह

  • दूसरे नंबर पर लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने ली शपथ, पिछले 10 साल से केंद्र सरकार में हैं बड़े मंत्री 
  • अमित शाह , नितिन गडकरी ने ली शपथ 

नई दिल्ली/लखनऊ, 9 जून ।    नरेंद्र मोदी आज 9 जून को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे । शपथ ग्रहण समारोह को भव्य एवं व्यापक रूप प्रदान किया गया है । कार्यक्रम में  विभिन्न देशों के राजदूत,  देश के प्रमुख राजनेता,  सांसद,  पूर्व मंत्री , विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष,   बालीवुड कलाकार ,  प्रसिद्ध साधु संत और विभिन्न मठ मंदिरों के पीठाधीश्वर  अतिथि के रूप में उपस्थित हैं ।

समारोह में प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण करने के बाद मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले सदस्यों को भी शपथ ग्रहण कराई जाएगी । अभी तक अधिकृत तौर पर शपथ लेने वाले मंत्रियों के नाम का नाम की घोषणा नहीं की गई है लेकिन कार्यक्रम में पहुंच रहे सांसदों के लिए किए गए सीटिंग अरेंजमेंट और उनके पास पहुंच रहे फोन के माध्यम से यह जानकारी आ रही है कि उन्हें मंत्री परिषद में शामिल किया जाएगा।  खासतौर पर देखा जाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अन्य प्रमुख नेताओं के आरक्षित सीट हैं ।

अगर उत्तर प्रदेश से मंत्री परिषद में शामिल होने वाले सांसदों का चर्चा की जाए तो सबसे प्रमुख नाम है लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह । केंद्र सरकार में लगातार 10 साल से महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो संभालने वाले राजनाथ सिंह ने लखनऊ से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित कई पदों पर कार्य कर चुके राजनाथ सिंह मोदी के दोनों कार्यकाल में महत्वपूर्ण विभाग संभाल चुके हैं । मोदी कार्यकाल के   तीसरे कार्यकाल में भी महत्वपूर्ण पद मिलेगा । इसी प्रकार दूसरा नाम अपना दल एस की नेता अनुप्रिया पटेल का है । अपना दल एस    एनडीए का घटक दल है और पिछले कार्यकाल में अनुप्रिया पटेल केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल थी।  इस बार उन्हें भी मंत्री बनाया जा रहा है।   इसी तरह एनडीए घटक दल राष्ट्रीय लोकदल से  जयंत चौधरी भी मोदी मंत्रिमंडल में जगह बना रहे हैं।  पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जयंत चौधरी का बड़ा जनाधार है और उन्होंने लोकसभा चुनाव   एनडीए के साथ मिलकर लड़ा था ।

उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के सांसद एसपी बघेल, जितिन प्रसाद और पंकज चौधरी और कमलेश पासवान को भी इस बार मंत्रिमंडल में स्थान मिलने की उम्मीद जताई जा रही है ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech