Breaking News

Campussamachar | Bahraich News In Hindi : चक्रवर्ती सम्राट सुहेलदेव महाराज का विजयी महोत्सव 10 जून को , ऐतिहासिक बनाने के लिए चल रहा जन संपर्क , बैठक भी हुई

  • सनातन समाज की ओर से आयोजित जन-संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता बहराइच नगरपालिका परिषद बहराइच चेयरमैन प्रतिनिधि श्यामकरन टेकड़ीवाल ने किया।

बहराइच 9 जून campussamachar.com, , महाराजा सुहेलदेव सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाले 990वां विजयी महोत्सव कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सनातन समाज से जुड़े तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों ने आज बहराइच व श्रावस्ती के कई गांव व नगरीय क्षेत्र में जन जागरण कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को चक्रवर्ती सम्राट सुहैल जी महाराज के विजयी यशोगान से अवगत करवाया और आयोजित महोत्सव में सहभागिता के लिए आमंत्रित किया

Bahraich News : समापन समारोह 10 जून को मध्याह्न सुहेलदेव पर्यटन केंद्र स्थल चितौरा झील पर आयोजित किया गया है।  चक्रवर्ती सम्राट सुहेलदेव जी महाराज विजयी महोत्सव कार्यक्रम आयोजन प्रमुख राणा विजय भार शिव ने बताया कि , मध्यकाल के यशश्वी सम्राट श्रावस्ती नरेश सुहेलदेव राजभर ने विदेशी आक्रांता यवन आक्रमणकारी सैयद सलार मसूद गाजी व उसके एक लाख से भी अधिक सेना को चितौरा की विजयी धरती पर 10 जून 1033 को मौत के घाट उतार दिया था और समूचे विश्व मे सनातन की धर्म ध्वजा फैराई थी तभी से सर्व सनातन समाज प्रतिवर्ष महाराजा सुहेलदेव विजयी महोत्सव कार्यक्रम आयोजित करता चला आ रहा है।

Bahraich News : आयोजन मण्डल के सदस्य महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि , 10 जून को आयोजित होने वाले विजयी महोत्सव कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए आज अशोका , डीहा , मसीहा बाद , शासा पारा , चितौरा , गोकुलपुर , बेरिया आदि गांवों व बहराइच नगर का भृमण कर स्थानीय लोगों से जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा लोगों को महाराजा सुहेलदेव के शौर्य पराक्रम से अवगत कराया गया और लोगों को विजयी महोत्सव कार्यक्रम में सहभागिता के लिए आमंत्रण भी दिया गया।

Bahraich Latest News : आज आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महंत बेरिया हनुमानगढ़ी बाबा रंजीत दास , रूल ऑफ लॉ सोसायटी मण्डलीय अध्यक्ष राकेश चन्द्र श्रीवास्तव , समाजसेवी मनोज मिर्ची , श्रीराम वाहिनी सेना के संयोजक संजय सिंह , समाजसेवी विवेक सक्सेना , संघ विचारक सुरेश वर्मा , समाज चिंतक पुण्डरीक पाण्डेय , डॉ० अनिल राजभर , शिक्षक संघ अध्यक्ष रमेश मिश्र , समाजसेवी डॉ० पंकज श्रीवास्तव , जिलाध्यक्ष अशोक राजभर , वरिष्ठ महिला नेत्री निशा शर्मा , संविधान विशेषज्ञ अनिल त्रिपाठी , रूल ऑफ लॉ सोसायटी जिला अध्यक्ष अनिल मिश्रा , किसान परिषद संयोजक शिव पूजन सिंह आदि ने जन-सवांद स्थापित किया।

campussamachar Newsआयोजित जन-सवांद का संचालन सुहेलदेव सेवा समिति के सचिव अर्जुन कुमार दिलीप   ने किया।  सनातन समाज की ओर से आयोजित जन-संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता बहराइच नगरपालिका परिषद बहराइच चेयरमैन प्रतिनिधि श्यामकरन टेकड़ीवाल ने किया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech