- आज की तिथि
ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01 ला)
तिथि – तृतीया ( 03 री )
वार/दिन- रविवार ( 01 ला वार/दिन )
आज तिथि ५१२६ /०३-०१-०३ /०१ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष, तृतीया रविवार “महाराणा प्रताप जयंती” शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●
अंको में आज की तिथि
♡ ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/03/01/03/01♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01 ला)
तिथि – तृतीया ( 03 री )
वार/दिन- रविवार ( 01 ला वार/दिन )
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 0️⃣3️⃣🌝 0️⃣1️⃣ 🌝 0️⃣3️⃣ 🌞 0️⃣1️⃣ ꧂༻
🚩
सचिव बैद गुर तीनि जौं,
प्रिय बोलहिं भय आस ।
राज, धर्म, तन तीनि कर,
होइ बेगिहीं नास ॥
✍ मंत्री राजा की परछाईं की तरह होता है । कार्यालय/संगठन/देश में सचिव/व्यक्तिगत सचिव/मंत्री को ऐसा माना जा सकता है ।
✍ रोगी का/को इलाज/सलाह देते समय , वैद्य/डॉक्टर को भगवान/ईश्वर के समतुल्य दर्जा प्राप्त है ।
✍ भारतीय संस्कृति में गुरु को तो शिष्य के लोक -परलोक दोनों को श्रेष्ठ/उत्तम बनाने की जिम्मेदारी रहती है ।
✍ तीनों ही लोगों द्वारा भयवश/चाटुकारितावश दी गयी गलत सलाह, स्वयं के नुकसान के साथ, समाज/देश का भी बेड़ा गर्क कर देती है ।
आज तिथि ५१२६ /०३-०१-०३ /०१ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष, तृतीया रविवार “महाराणा प्रताप जयंती एवं बिरसा मुंडा बलिदान दिवस” की पावन मंगलबेला में, दुष्परिणाम की परवाह बिना, उत्तम विचार ही सम्प्रेषित करने के संकल्प के साथ, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम”।
प्रस्तुति -ललित अग्रवाल