Breaking News

Campussamachar | UP Teachers News : शिक्षा विभाग के अधिकारियों के शिक्षक विरोधी रवैया पर हस्तक्षेप करे योगी सरकार – पांडेय गुट

  •  शिक्षक नेता त्रिपाठी ने इन बिंदुओं की ओर योगी सरकार का ध्यान आकर्षित कर शीघ्र मामलों में हस्तक्षेप कर शिक्षकों के साथ हो रहे अन्याय को दूर करने की मांग की है ।

लखनऊ,  8 जून,campussamachar.com, ।   उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट ने शिक्षकों के प्रति शिक्षा अधिकारियों द्वारा लगातार अपनाया जा रहे शिक्षक विरोधी नीतियों एवं इसके चलते व्याप्त घर भ्रष्टाचार की ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath)  का व्यक्तिगत ध्यान आकर्षित किया है।  संगठन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस प्रकार के सभी प्रकरण में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग भी की है।

UP News in hindi : माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट ) के  वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश त्रिपाठी ने आज यहां जारी अपने बयान में बताया कि शिक्षा अधिकारियों की मनमानी , उपेक्षात्मक रवैया के चलते पिछले कई साल  से शिक्षकों की पदोन्नतियां एवं  तदर्थ प्रधानाचायों के दायित्वों का निर्वहन करने के बाद भी उनका ना तो अनुमोदन ही किया और ना ही वेतन भुगतान संभव हो पा रहा है।  इस प्रकार उनका आर्थिक उत्पीड़न किया जा रहा है।

lucknow News : शिक्षक नेता  त्रिपाठी ने आगे बताया कि पिछले 25 – 26   वर्षों से कार्यरत तदर्थ शिक्षकों को विनियमित करने के स्थान पर उन्हें 11 नवंबर 2023 से सेवा से ही विमुक्त कर वेतन देने संबंधी निर्णय से तदर्थ शिक्षक /शिक्षिकाएं भुखमरी के कगार पर  हैं । यह स्थिति किसी भी दशा में एक लोकप्रिय सरकार ( Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath ) के लिए अत्यंत ही विचारणीय  स्थिति है।  शिक्षक नेता ने कहा कि शिक्षा अधिकारियों द्वारा मनमाने तरीके से एक ही प्रकार की प्रकरणों में अलग-अलग आदेश जारी किए जा रहे हैं।  इन सभी मामलों में विभिन्न स्तरों पर  याचिकाएं योजित की की गई है।  यहां  भी  न्यायालय ने अपने आदेश पारित किए हैं , जिनमें  तदर्थ शिक्षकों को भी नियमित करने एवं बिना व्यवधान उन्हें वेतन भुगतान किए जाना शामिल है।  इस प्रकार शिक्षा विभाग के अधिकारी जहां एक और सरकार की स्थिति एवं साख  पर भी दाग लगाकर उसे बदनाम कर रहे हैं । शिक्षक नेता त्रिपाठी ने इन बिंदुओं की ओर योगी सरकार का ध्यान आकर्षित कर शीघ्र मामलों में हस्तक्षेप कर शिक्षकों के साथ हो रहे अन्याय को दूर करने की मांग की है ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech