- वार्ता के समय प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ0 आर0पी0 मिश्र ने लेखाधिकारी सचिन दीक्षित से बात की और निर्णय हुआ कि लेखाधिकारी सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ बैठकर कार्य योजना बनाएंगे।
लखनऊ , 8 जून campussamachar.com, । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ( madhymik shikshk sangh ) के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा० आर०पी० मिश्र के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, जिला मंत्री महेश चंद्र, सदस्य राज्य परिषद विश्वजीत सिंह, कोषाध्यक्ष आर०पी० सिंह का प्रतिनिधिमंडल दिनांक 07 जून, 2024 को जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ( Rakesh kumar Dios Lucknow ) से जनपद की विभिन्न समस्याओं के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई।
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
वार्ता में जिन मुद्दों पर चर्चा हुई ही उनमें चयन बोर्ड से चयनित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के प्रथम वेतन भुगतान योगेश्वर ऋषिकुल इंटर कॉलेज की शिक्षिका डा0 कुमुद पांडेय, कुम्हरावां इंटर कॉलेज के शिक्षक रोहित कुमार, बप्पा गर्ल्स इंटर कॉलेज की शिक्षिका श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव, तथा मृतक आश्रित के रूप में एम०डी० शुक्ला इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति, कुम्हरावां इंटर कॉलेज के शिक्षकों का मई माह का वेतन नवनियुक्त शिक्षक रोहित कुमार के साथ शीघ्र ही भुगतान कराने के लिए तथा 31 मार्च 2022 एवं 31 मार्च 2023 को सेवानिवृत शिक्षक एवं एवं शिक्षिकाओं जिनका अभी तक सामूहिक बीमा का भुगतान अभी तक नहीं हुई है उनका भुगतान कराए जाने के संबंध में संबंधित लेखाकारों को निर्देश दिए, काशीश्वर इंटर कॉलेज, मोहनलालगंज के शिक्षक वसीम अहमद की नियुक्ति के पूर्व की सहायिक सेवाओं को जोड़कर वेतन निर्धारण कराने के संबंध में लेखाकार रिंकू आनंद को आवश्यक निर्देश दिए, आयकर फार्म -16 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को निःशुल्क उपलब्ध कराने , एनपीएस अद्यतन अपडेट कराने , विशेष अभियान चला कर जीपीएफ लेजर चेक कराकर लेखा पर्ची उपलब्ध कराने के लिए वार्ता के समय प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ0 आर0पी0 मिश्र ने लेखाधिकारी सचिन दीक्षित से बात की और निर्णय हुआ कि लेखाधिकारी सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक ( Rakesh kumar Dios Lucknow ) के साथ बैठकर कार्य योजना बनाएंगे।
भुगतान की कार्यवाही कराई जाएगी
इसी के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक ( Dios Lucknow ) में 95 शिक्षक, शिक्षिकाओं और कर्मचारियों की अवशेष प्रकरणों की सूची उपलब्ध करा कर अवगत कराया कि इन पत्रावलियों को लेखा लिपिकों को सौंप कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि विशेष अभियान चलाकर अवशेष प्रकरणों की अनुमन्यता करा कर भुगतान की कार्यवाही कराई जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ( Rakesh kumar Dios Lucknow ) ने यह भी आश्वस्त किया कि उनके कार्यालय में लंबित अन्य समस्याओं का भी निराकरण शीघ्र कर दिया जाऐगा। इस मौके पर अनिल शर्मा- जिलाध्यक्ष, महेश चंद्र- जिलामंत्री, आर0पी0 सिंह- कोषाध्यक्ष, आलोक पाठक- आय-व्यय निरीक्षक, डा0 मीता श्रीवास्तव- सदस्य राज्य कार्यकारिणी उपस्थित रहे ।