Breaking News

Aaj Ka Jeevan Mantra 8 june 2024 | आज का जीवन मंत्र | अहँकार से जिस व्यक्ति का मन मैला है । करोड़ों की भीड़ में भी, वो सदा अकेला है ।। जानिए क्या है असली अर्थ ?

आज की तिथि

ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01 ला)
तिथि – द्वितीया ( 02 री )
वार/दिन- शनिवार ( 07 वां वार/दिन )

आज तिथि ५१२६ /०३-०१-०२ /०७ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष, द्वितीया शनिवार शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●

अंको में आज की तिथि

┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/03/01/02/07♡
┗━━━━━━━┛

युगाब्द (कलियुग) – 5126
ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01 ला)
तिथि – द्वितीया ( 02 री )
वार/दिन- शनिवार ( 07 वां वार/दिन )

༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 0️⃣3️⃣🌝 0️⃣1️⃣ 🌝 0️⃣2️⃣ 🌞 0️⃣7️⃣ ꧂༻

अहँकार से जिस व्यक्ति का मन मैला है ।
करोड़ों की भीड़ में भी, वो सदा अकेला है ।।

अहँकार यानि सिर्फ मैं ।
मैं दूसरों से, अपनो से दूर करता है ।
मैं यानि सर्वश्रेष्ठ भगवान से भी दूरी ।
मैं वाले व्यक्ति से सब दूरी बना लेते हैं । दिखते तो लोग पास हैं पर असल मे वे होते बहुत दूर हैं ।
मैं अपने से ज्यादा किसी को मानता ही नहीं है ।
मैं के रहते मुक्ति/मोक्ष सम्भव ही नहीं है ।
मैं वाले व्यक्ति के चेहरे को देखें, हमेशा तनावयुक्त दिखेगा ।

आज तिथि ५१२६ /०३-०१-०२ /०७ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष, द्वितीया शनिवार की पावन मंगल बेला में, अपने अंदर के “मैं” को जाग्रत न होने देने के संकल्प के साथ, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम” ।

  • प्रस्तुति – ललित अग्रवाल
Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech