Breaking News

Narendra Modi Oath Ceremony : भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेता राष्ट्रपति से मिले, सरकार बनने का दावा किया पेश

नई दिल्ली , 7 जून । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष  जे.पी.नड्डा के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का एक प्रतिनिधिमंडल आज दोपहर 2.30 बजे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मिला और उन्हें एक पत्र सौंपा। इस पत्र में यह कहा गया है कि श्री नरेन्द्र मोदी ( Narendra Modi)  को भाजपा संसदीय दल के नेता के रूप में चुना गया है। राष्ट्रपति को एनडीए के घटक दलों की ओर से समर्थन का पत्र भी सौंपा गया। राष्ट्रपति ने श्री नरेन्द्र मोदी ( Narendra Modi)  से राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तिथि एवं समय बताने और उन्हें केन्द्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों के रूप में नियुक्त किए जाने वाले अन्य व्यक्तियों के नामों के बारे में परामर्श देने का भी अनुरोध किया

NDA Govt Formation : प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों में भाजपा से श्री राजनाथ सिंह, श्री अमित शाह, श्री अश्विनी वैष्णव और डॉ. सी.एन. मंजूनाथ; तेलुगु देशम पार्टी से श्री एन. चंद्रबाबू नायडू; जनता दल (यूनाइटेड) से श्री नीतीश कुमार, श्री राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) एवं श्री संजय झा; शिव सेना से श्री एकनाथ शिंदे; जनता दल (सेक्युलर) से श्री एच.डी. कुमारस्वामी; लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से श्री चिराग पासवान; हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) से श्री जीतन राम मांझी; जनसेना से श्री पवन कल्याण; राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से श्री अजीत पवार; अपना दल (सोनीलाल) से श्रीमती अनुप्रिया पटेल; राष्ट्रीय लोक दल से श्री जयंत चौधरी; यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल से श्री जयंत बसुमतारी; असम गण परिषद से श्री अतुल बोरा; सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा से श्री इंद्र हैंग सुब्बा; ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन से श्री सुदेश महतो एवं श्री चंद्र प्रकाश चौधरी; और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) से श्री रामदास अठावले शामिल थे।

NDA Govt Formation News  : प्राप्त विभिन्न समर्थन पत्रों के आधार पर इस बात के लिए संतुष्ट होने पर कि भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन, जोकि सबसे बड़ा चुनाव-पूर्व गठबंधन भी है, नवगठित 18वीं लोकसभा में बहुमत का समर्थन हासिल करने और एक स्थिर सरकार बनाने की स्थिति में है, राष्ट्रपति ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 75(1) के तहत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए श्री नरेन्द्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री नियुक्त किया।

NDA Meeting :  राष्ट्रपति ने श्री नरेन्द्र मोदी ( Narendra Modi)  से राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तिथि एवं समय बताने और उन्हें केन्द्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों के रूप में नियुक्त किए जाने वाले अन्य व्यक्तियों के नामों के बारे में परामर्श देने का भी अनुरोध किया।
Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech