Breaking News

World Environment Day news : अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली में रोपे गए पौधे , पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प

  • इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों, कर्मचारियों से इस बार बारिश होने के उपरांत ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने तथा उनकी देखरेख करने की अपील की.

लखनऊ , 5 जून,campussamachar.com, । लखनऊ के नगराम क्षेत्र में स्थित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली ( Jawahar Lal Nehru Inter College bahrouli)  के परिसर में फलदार वृक्षों का रोपण प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने किया।  लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए प्रत्येक वर्ष 5 जून को अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस ( World Environment Day ) मनाया जाता है। इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने आगे कहा वर्तमान समय में अत्यधिक गर्मी और प्रदूषण से जनमानस व्याकुल है लगातार पेड़ों की कटाई ने इस समस्या को और अधिक बढ़ाया है जबकि पर्यावरणविद् और सरकारें ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने पर जोर दे रही हैं अनेक स्वयंसेवी संगठन वृक्षों के लगाने के लिए अनेक प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं तथा कई संस्थाएं और सरकारें वृक्षों को प्रत्येक वर्ष अभियान चलाकर लगा रही हैं परंतु इन सब प्रयासों के बावजूद अपेक्षित जन सहयोग में कमी के कारण अच्छे परिणाम प्राप्त नहीं हो रहे हैं। एक वृक्ष कई एयर कंडीशनर के बराबर ठंडक उत्पन्न करता है तथा कार्बन डाइऑक्साइड को सोखकर प्रदूषण में कमी करता है एवं पर्यावरण में जीवनदायिनी ऑक्सीजन मुक्त करता है।

World Environment Day news, : वृक्ष परिसर की शोभा बढ़ाते हैं तथा पौष्टिक फल भी प्रदान करते हैं। इसी के दृष्टिगत आम, शरीफा,जामुन की किस्मों के वृक्ष परिसर में प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने लगाये। इस कार्य में शिक्षक शंभू दत्त, श्रीकांत तथा सहयोगी जितेंद्र कुमार, गोमती प्रसाद, केशवराम तथा युवराज ने मदद किया। कक्षा 12 कृषि वर्ग के छात्र हृदयेश कश्यप ने कमल का पौधा विद्यालय के प्रशासनिक कक्ष के सामने परिसर की शोभा बढ़ाने हेतु लगाया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों, कर्मचारियों से इस बार बारिश होने के उपरांत ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने तथा उनकी देखरेख करने की अपील किया जिससे धरती को हरा भरा करने में तथा प्रदूषण मुक्त होने में मदद मिले।

Spread your story

Check Also

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Design & developed by Orbish Infotech