- आज की तिथि
वैशाख# – दूसरा माह (02)
कृष्ण पक्ष – द्वितीय पक्ष (02 रा)
तिथि – द्वादशी ( 12 वीं )
वार/दिन- सोमवार ( 02 रा वार/दिन )
#पूर्णिमांत ज्येष्ठ
आज तिथि ५१२६ /०२-०२-१२ /०२ युगाब्द ५१२६/ वैशाख (पूर्णिमांत ज्येष्ठ) कृष्ण पक्ष, द्वादशी, सोमवार “अपरा एकादशी” (वैष्णव) शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●
अंको में आज की तिथि
♡ ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/02/02/12/02♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
वैशाख# – दूसरा माह (02)
कृष्ण पक्ष – द्वितीय पक्ष (02 रा)
तिथि – द्वादशी ( 12 वीं )
वार/दिन- सोमवार ( 02 रा वार/दिन )
#पूर्णिमांत ज्येष्ठ
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣🌞 0️⃣2️⃣🌝0️⃣2️⃣🌝1️⃣2️⃣🌞0️⃣2️⃣ ꧂༻
वक्रतुंड महाकाय,
सूर्यकोटि समप्रभा ।
निर्विघ्नम कुरु मे देव,
सर्वकार्येषु सर्वदा ।।
✍️ भारतीय संस्कृति में किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले भगवान गणेश जी का पूजन किया जाता है ।
✍️ भगवान गणेश जी को ज्ञान और बुद्धि के साथ रिद्धि और सिद्धि का देवता भी कहा जाता है ।
✍️ अपने प्रत्येक आयोजन में प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी से हम प्रार्थना करते हैं कि कार्यक्रम की सफलता के साथ हमें ऐसे बुद्धि दो कि हम हर कार्य में सफलता प्राप्त करें ।
✍️ बाल गंगाधर तिलक ने भादों माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश महोत्सव का आयोजन आरंभ कराकर देश में अंग्रेजों के विरुद्ध भारतीयों को एकजुट करके लड़ने का सफल प्रयास किया था ।
आज तिथि ५१२६ /०२-०२-१२ /०२ युगाब्द ५१२६/ वैशाख (पूर्णिमांत ज्येष्ठ) कृष्ण पक्ष, द्वादशी, सोमवार “अपरा एकादशी” (वैष्णव) की पावन मंगल बेला में भगवान गणेश जी से सबके लिए सद्बुद्धि एवम सफलता की प्रार्थना करते हुए नित्य की भांति आपको मेरा “राम-राम” ।
- प्रस्तुति -ललित अग्रवाल