- आज की तिथि
वैशाख# – दूसरा माह (02)
कृष्ण पक्ष – द्वितीय पक्ष (02 रा)
तिथि – एकादशी ( 11 वीं )
वार/दिन- रविवार ( 01 ला वार/दिन )
#पूर्णिमांत ज्येष्ठ
आज तिथि ५१२६ /०२-०२-११ /०१ युगाब्द ५१२६/ वैशाख (पूर्णिमांत ज्येष्ठ) कृष्ण पक्ष, एकादशी, रविवार “अपरा एकादशी” शुभ व मंगलमय हो….
अंको में आज की तिथि
♡ ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/02/02/11/01♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
वैशाख# – दूसरा माह (02)
कृष्ण पक्ष – द्वितीय पक्ष (02 रा)
तिथि – एकादशी ( 11 वीं )
वार/दिन- रविवार ( 01 ला वार/दिन )
#पूर्णिमांत ज्येष्ठ
✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣🌞 0️⃣2️⃣🌝0️⃣2️⃣🌝1️⃣1️⃣🌞0️⃣7️⃣ ꧂༻
तुलसी साथी विपत्ति के,
विद्या, विनय, विवेक ।
साहस, सुकर्म, सुसत्यव्रत,
राम भरोसे एक ।।
✍ संसार मे प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में विपत्तियों का सामना करना ही पड़ता है ।
✍ विपत्ति के समय तथाकथित अपनेजन, मित्र भी कन्नी काटने लगते हैं ।
✍ परन्तु विद्या, विनय, विवेक, साहस, सुकर्म, सुसत्यव्रत, राम ये सात ऐसे मित्र भी हैं जिनका साथ हमे बड़ी से बड़ी विपत्तियों से राहत/मुक्ति दिला सकता है ।
✍ बस जरूरत है उन मित्रों पर भरोसा कर अपने साथ बनाये रखने का, जो हर समय हमारा साथ देने को तैयार रहते हैं ।
आज तिथि ५१२६ /०२-०२-११ /०१ युगाब्द ५१२६/ वैशाख (पूर्णिमांत ज्येष्ठ) कृष्ण पक्ष, एकादशी, रविवार “अपरा एकादशी” की पावन मंगल बेला में, संदर्भित मित्रों को हमेशा साथ बनाये रखने का संकल्प लेते हुए, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम”।
- प्रस्तुति – ललित अग्रवाल