महोबा, 1 जून campussamachar.com, । नगर पालिका महोबा के आल्हा चौका का है वीर अहीर यदुवंश के गौरव पूज्य आल्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अखिल भारतीय यादव महासभा उ प्र के यशश्वी कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष देवराज यादव बबेरू के कुशल नेतृत्व में जयन्ती समारोह सैकड़ों समर्थकों के साथ मनाई गई।
Mahoba News: मीडिया से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष ने आल्हा की एक प्रसिद्ध पंक्ति – बड़े लडइया महुबे वाले जिनकी मार सही न जाए एक का मारे दो मरजावै तीसर खौफ खाए मरजाए जैसी कहावत के साथ गौरवगाथा बताई व उन्हें उस दौर का वीर योद्धा युग पुरुष बताया सभी ने मिलकर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया।
Mahoba News In Hindi : इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट राकेश यादव, प्रबन्धक श्री कृष्णा आइडियल स्कूल सौरभ यादव, अनूप यादव, सभासद महेंद्र यादव-युवा यादव महासभा जिला अध्यक्ष बांदा, सुशील यादव,अनिल प्रधान, रामकरण प्रधान, विवेक, मुलायम , अभिनंदन जवान, मुलायम, रोहित आदि मौजूद रहे व जनपद बांदा महोबा चित्रकूट हमीरपुर के अ भा यादव महासभा पदाधिकारियों व युवाओं ने मिलकर आल्हा जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई। Latest Mahoba News