Breaking News

Campussamachar | Bilaspur News | नवाचारी शिक्षिका निशा अवस्थी ने पंख 2024 जिला स्तरीय स्मार्ट समर कैंप में बच्चो को सिखाई विभिन्न गतिविधियां, खुश हुए बच्चे

  • 10 दिवसीय जिला स्तरीय पंख स्मार्ट समर कैंप 2024 का आयोजन राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बी आर यादव स्टेडियम बहतराई बिलासपुर में हुआ ।
  • उल्लेखनीय है नवाचार के लिए शिक्षिका निशा अवस्थी कई बार सम्मानित हो चुकी है।

बिलासपुर , 1 जून , campussamachar.com, । जिला प्रशासन बिलासपुर द्वारा छात्र-छात्राओं के रचनात्मक गतिविधियों से संलग्न कर बहुमुखी कौशल के विकास व खेलकूद में रुचि बढ़ाने हेतु ग्रीष्मकालीन अवकाश में आवासीय समर कैंप जिला स्तरीय का आयोजन किया गया।

summer Camp Bilaspur : 10 दिवसीय जिला स्तरीय पंख स्मार्ट समर कैंप 2024 का आयोजन राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बी आर यादव स्टेडियम बहतराई बिलासपुर में हुआ । समर कैंप में बच्चों के रचनात्मक विकास हेतु नवाचारी शिक्षिका निशा अवस्थी द्वारा दैनिक गतिविधियों के अंतर्गत एक्सपर्ट के रूप में सम्मिलित हुई। ओरिगामी, स्टोन आर्ट एवं नए राष्ट्रीय शिक्षा नीति एफ एलएन के तहत कठपुतली कला व जादुई पिटारा विभिन्न रोचक गतिविधियों द्वारा विभिन्न कलाओं का विकास का प्रदर्शन किया गया ।

Latest Bilaspur News : इस अवसर पर  बिलासपुर के  कलेक्टर  अवनीश शरण , DEO टी आर साहू , डीएमसी अनुपमा राजवाड़े, संयुक्त संचालक आर पी आदित्य  सहायक संयुक्त संचालक दशरथी , रामेश्वर जायसवाल ,  अनिल तिवारी , भूपेंद्र शर्मा विभिन्न विद्यालय से आए हुए प्राचार्यगण की   उपस्थिति रही। साथ ही बच्चों की सहभागिता बहुत अच्छी रही और बच्चे खूब मजे किए और आनंद उठायें। उल्लेखनीय है नवाचार के लिए शिक्षिका निशा अवस्थी कई बार सम्मानित हो चुकी है।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech